
Delhi Air Pollution Today: दिल्ली बीते कई दिनों से जहरीली हवा में सांस ले रही है। सोमवार, 22 दिसंबर की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में हल्का सुधार जरूर देखा गया, लेकिन हालात अब भी बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। सरकारी ऐप Sameer के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे औसत AQI 365 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। चिंता की बात यह है कि राजधानी के 4 इलाके सीवियर (Severe) लेवल पर पहुंच चुके हैं, जहां AQI 400 के पार पहुंच गया है। इन इलाकों में नरेला- 419, बवाना-408, आनंद विहार- 401 और वजीरपुर का एक्यूआई 402 है।
राजधानी के ज्यादातर इलाकों में हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है। कुछ प्रमुख इलाकों में AQI बहुत खराब (Very Poor) है। इनमें मुंडका- 400, जहांगीरपुरी- 399, DTU- 398, अलीपुर-392, नेहरू नगर- 390 और, विवेक विहार 389 जैसे इलाके शामिल हैं। सिर्फ आया नगर ही ऐसा इलाका रहा, जहां का एक्यूआई 300 से नीचे खराब (Poor) कैटेगरी में दर्ज किया गया।
AQI के 400 के पार पहुंचते ही दिल्ली सरकार ने पहले ही GRAP-IV (Graded Response Action Plan) लागू कर दिया था। इसके तहत राजधानी में कई सख्त फैसले लिए गए हैं। इनमें कुछ कैटेगरी की गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री पर रोक, स्कूलों को बंद करना, सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम, गैर-जरूरी कमर्शियल गतिविधियों पर रोक शामिल हैं। सरकार का कहना है कि जब तक हालात सुधरते नहीं, तब तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी।
घने स्मॉग और कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी हालात खराब हैं। बीते कई दिनों से रोजाना 50 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल या लेट हो रही हैं। कम विजिबिलिटी के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विशेषज्ञों की सलाह है कि सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें, मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रखें, एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें और अगर किसी तरह की समस्या बढ़ती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।