Delhi Assembly Election results 2025: बीजेपी ने 7% वोट बढ़ाकर AAP से झटक ली 40 सीटें, देखें List

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि जनता या तो बीजेपी के साथ गई या आम आदमी पार्टी के साथ रही। कांग्रेस के लिए खुश होने बात यह कि पिछली बार से अधिक जनता ने उसे सपोर्ट किया, भले ही एक भी सीट न दी।

Delhi Election results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है। मोदी को केंद्र की सत्ता मिलने के बाद यह पहला मौका है जब दिल्ली में बीजेपी को जीत मिली है। भाजपा दिल्ली की सुल्तान तो बनी ही है उसके वोट परसेंटेज में भी करीब सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सात प्रतिशत वोट बढ़ने के साथ ही बीजेपी को 40 सीटों का फायदा हुआ है। उधर, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में दस प्रतिशत वोटों का नुकसान हुआ है जिसका नतीजा उसे अपनी 40 सीटें गंवानी पड़ी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि दिल्ली का चुनाव में लड़ाई इस बार आमने-सामने की रही। कांग्रेस का चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई बनाने का प्रयास पूरी तरह से विफल साबित हुआ।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट

दिल्ली विधानसभा में किस पार्टी को मिला कितना प्रतिशत वोट
बीजेपी45.56%
आम आदमी पार्टी43.57
कांग्रेस6.34
जेडीयू1.06
एआईएमआईएम0.77
बीएसपी0.58
सीपीआई0.02
सीपीआई (एम)0.01
एलजेपीआरवी0.53
एनसीपी0.06
नोटा0.57
अन्य0.93

                                                                                                Data source: Election commission of India

Latest Videos

किसको मिली कितनी सीटें...

दिल्ली में 70 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत का मैनडेट मिल चुका है। भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है। जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। अन्य किसी भी दल को एक भी सीट नहीं मिला है। बीते विधानसभा चुनाव में आप ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो बीजेपी ने महज 8 सीटों पर चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार बीजेपी ने प्रचंड सफलता हासिल की है। इस जीत के साथ ही आप का चौथी बार लगातार सत्ता में आने का सपना टूट गया।

यह भी पढ़ें:

Delhi Election BJP celebrations: पीएम मोदी बोले-एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की