Jangpura Seat: 'आप' के नंबर 2 मनीष सिसोदिया की हार के 3 बड़े कारण

Published : Feb 08, 2025, 01:14 PM ISTUpdated : Feb 08, 2025, 01:20 PM IST
Manish sisodia

सार

मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें जंगपुरा सीट पर करारी शिकस्त दी। आखिर क्या रहे सिसोदिया की हार के बड़े कारण, जानते हैं।

Manish Sisodia Defeat Reason: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी करारी हार की तरफ बढ़ रही है। यहां तक कि पार्टी के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं। इसी बीच, जंगपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे आप के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने करारी शिकस्त दी। आखिर क्या रहे सिसोदिया की हार के बड़े कारण, जानते हैं।

1- शराब नीति घोटाला मनीष सिसोदिया की हार की बड़ी वजह

दिल्ली का शराब नीति घोटाला मनीष सिसोदिया की हार की सबसे बड़ी वजह बना। AAP नेता सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के चलते 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था। सिसोदिया पर शराब का लाइसेंस लेने वालों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे। बाद में उन्हें जेल जाना पड़ा। 17 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI और ED के केस में उन्हें जमानत दी और वे 9 अगस्त, 2024 को तिहाड़ जेल से बाहर आए।

Delhi Assembly Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों का रिजल्ट

2- मनीष सिसोदिया का सीट बदलना

मनीष सिसोदिया ने इस बार चुनाव में अपनी सीट बदल ली थी। वो पटपड़गंज सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने वहां से 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीता था। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया, लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया। जंगपुरा की जनता ने सिसोदिया को पूरी तरह नकार दिया।

जंगपुरा सीट हारने के बाद देखें मनीष सिसोदिया का पहला रिएक्शन..

3- जेल जाने से खराब हुई इमेज

दिल्ली शराब नीति घोटाले में जेल जाने से मनीष सिसोदिया की ईमानदार वाली छवि को गहरा धक्का लगा। ये अंदेशा कहीं न कहीं सिसोदिया को भी था। यही वजह है कि उन्होंने अपनी सीट बदलने का फैसला किया। हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद वो भ्रष्टाचार वाली इमेज से बाहर नहीं निकल पाए।

ये भी देखें : 

'केजरीवाल ने मेरी एक न सुनी', Anna Hazare ने गिना दी दिल्ली में 'आप' की भयंकर हार की दर्जनों वजह

Delhi Election Results: सूखा चेहरा-नकली हंसी, देखें जंगपुरा सीट हारने के बाद मनीष सिसोदिया का पहला रिएक्शन

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी