
दिल्ली के आतंकी हमले से जुड़े कई सवाल कांग्रेस के द्वारा उठाए गए हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि यह विस्फोट कैसे हुआ? किस स्तर पर विफलता हुई?और इस विफलता की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसी के साथ पवन खेड़ा ने कहा कि देश की राजधानी में हमला हुआ है। ऐसे में हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और संसद का सत्र जल्दी बुलाया जाए, क्योंकि ये एक गंभीर मुद्दा है।