CM रेखा गुप्ता की तबीयत को लेकर कपिल मिश्रा ने दिया अपडेट, 5 दिन की रिमांड पर हमलावर

Published : Aug 21, 2025, 09:33 AM IST
Delhi CM Rekha Gupta Attack News

सार

Delhi CM Rekha Gupta Attack Mystery: जनसुनवाई के दौरान हुआ हमला, आरोपी राजेश खिमजी 5 दिन की रिमांड में। सीएम को चोट लगी पर हौसला अडिग। क्या यह महज इत्तेफाक था या दिल्ली की सियासत को हिला देने वाली कोई गहरी साजिश?

Delhi CM Rekha Gupta Attack Update News: दिल्ली की सियासत में सनसनी मच गई है जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर ‘जनसुनवाई कार्यक्रम’ के दौरान अचानक हमला हुआ। आरोपी राजेश खिमजी, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है, अब 5 दिन की पुलिस रिमांड में है। लेकिन सवाल ये उठता है-क्या यह हमला केवल एक संयोग था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है?

रेखा गुप्ता पर हमला क्यों और कैसे हुआ?

बुधवार सुबह हुए इस हमले ने दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। आरोपी राजेश खिमजी राजकोट से उज्जैन होते हुए दिल्ली आया था। यह उसका पहली बार दिल्ली आना था। जनसुनवाई के दौरान उसने मुख्यमंत्री पर एक भारी वस्तु फेंकी, जिससे रेखा गुप्ता गिर पड़ीं।

 

 

आरोपी राजेश खिमजी कौन है?

41 वर्षीय राजेश खिमजी का आपराधिक रिकॉर्ड चौंकाने वाला है। राजकोट के भक्तिनगर थाने में उसके खिलाफ हत्या, हथियारों की तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में पांच केस दर्ज हैं। चार में वह बरी हो चुका है, लेकिन एक मामला 9 सितंबर को कोर्ट में पेश होना है। पुलिस के अनुसार, यह महज हमला नहीं बल्कि सोची-समझी प्लानिंग भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें…दिल्ली के प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर 5 समेत पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

सीएम रेखा गुप्ता की तबीयत कैसी है?

हमले के बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि सीएम को शारीरिक चोट और मानसिक आघात दोनों लगे हैं, लेकिन उनका हौसला अडिग है। वह घर से ही सरकारी काम देख रही हैं। रेखा गुप्ता ने बयान दिया-“यह हमला मेरे सेवा संकल्प को नहीं डिगा सकता।”

किन धाराओं में केस दर्ज?

दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 109(1), 132 और 221 के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। साथ ही, केंद्रीय एजेंसियां और स्पेशल सेल आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

क्या दिल्ली की राजनीति में कोई बड़ी साजिश?

आरोपी का दिल्ली आना, गुजराती भवन में रुकना और मुख्यमंत्री के निजी आवास तक पहुंचने की जानकारी साझा करना कई नए सवाल खड़े करता है। क्या यह हमला सिर्फ एक ‘कायराना हरकत’ थी या फिर दिल्ली की राजनीति में कोई बड़ा खेल चल रहा है?

यह भी पढ़ें…CM Rekha Gupta पर Attack करने वाले राजेश पर बड़ा खुलासा, क्या बोलीं मां और पड़ोसी?

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा