एम.एस. पार्क थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के द्वारा बताया गया कि दिल्ली के एम.एस. पार्क थाने में रात 12.30 बजे एक PCR कॉल आई। IO, पुलिस स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां PCR कॉल करने वाले वैभव बंसल ने बताया कि किसी ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी है। जांच करने पर, उस घर की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में दो लाशें मिलीं। मृतकों की पहचान प्रवेश बंसल(उम्र 65 साल) और वीरेंद्र कुमार बंसल(उम्र 75 साल) के रूप में हुई है। मृतक वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। आगे की जांच जारी है।