Delhi Gas Leak: फ्लैट में क्या था ऐसा? जहां मौत बनकर उतरी गैस की एक बूंद, जो लील गई 4 मैकेनिकों की जिंदगी

Published : Jul 06, 2025, 12:16 PM IST
Delhi Gas Leak 4 AC Mechanics Death

सार

Delhi Gas Leak Case: बंद फ्लैट में AC, गैस सिलेंडर और 4 लाशें! बरेली से दिल्ली आए चार एसी मैकेनिक कमरे में मृत मिले। गैस की दुर्गंध, चल रहा AC और बंद दरवाजा… क्या फ्लैट बना 'गैस चैंबर'? जांच में हर दिन खुल रहा है नया राज़!

Delhi Gas Leak Secrets: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक खौफनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ राजधानी को हिलाकर रख दिया, बल्कि बरेली में चार घरों में मातम भी छा गया। शुक्रवार रात एसी मरम्मत का काम करने वाले चार युवक संदिग्ध हालात में फ्लैट के अंदर मृत पाए गए। शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई गई है, लेकिन असली वजह अब भी जांच के घेरे में है।

फोन न उठाने पर हुआ खुलासा, जब फ्लैट का दरवाजा टूटा तो... 

मोहसिन नामक मैकेनिक का भाई फारूख जब लगातार फोन करता रहा और उधर से कोई जवाब नहीं मिला, तब उसने दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों को सूचना दी। शनिवार सुबह जब जीशान नामक रिश्तेदार मौके पर पहुंचा तो फ्लैट अंदर से बंद था। पुलिस को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ा गया और सामने जो मंजर था, उसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। चारों युवक — इमरान उर्फ सलमान (30), मोहसिन (20), हसीब (25) और कपिल उर्फ अंकित रस्तोगी (18) — कमरे में मृत अवस्था में पड़े थे। तीन के शरीर अकड़े हुए थे जबकि चौथे की सांसें धीमी चल रही थीं, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कौन सी गैस बनी मौत का कारण? 

फ्लैट में एसी चालू था और कई गैस सिलेंडर रखे थे, जिनमें नाइट्रोजन, एलपीजी, ऑक्सीजन और एसी से जुड़ी गैसें जैसे R-22, R-32 और R-410A भरी हुई थीं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने में जुटी है कि कौन सी गैस लीक हुई और कैसे यह हादसा हुआ। रसायन विशेषज्ञों से रिपोर्ट मांगी गई है।

हर गर्मी में आते थे दिल्ली कमाने, इस बार वापस नहीं जा सके

इमरान कई वर्षों से बरेली से दिल्ली आकर एसी रिपेयरिंग का काम करता था। हर साल गर्मी में अपने साथ अन्य लड़कों को भी लाता था। ये सभी सात महीने काम करके वापस लौट जाते थे। लेकिन इस बार घर की दहलीज पर नहीं, श्मशान घाट तक का ही सफर रह गया।

परिवारों में मातम, पूरे इलाके में शोक 

चारों के घरों में मातम पसरा है। इमरान के परिवार में सात भाई-बहन हैं, जबकि कपिल के पिता पहले ही दुनिया छोड़ चुके हैं। मोहसिन और हसीब के घरों की स्थिति भी बेहद पीड़ादायक है। हादसे ने न केवल चार जिंदगियां छीनीं, बल्कि कई परिवारों की उम्मीदों को भी हमेशा के लिए तोड़ दिया।

फ्लैट बना 'गैस चैंबर', अब इंतजार है सच्चाई से पर्दा उठने का 

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गैस सिलेंडरों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। क्या यह सिर्फ एक हादसा था या लापरवाही की बड़ी मिसाल? इस सवाल का जवाब अब वैज्ञानिक पड़ताल ही दे सकेगी।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा