नींद की गोलियों का असर नहीं हुआ करंट देकर मारो...देवर के प्यार में पत्नी बनी हैवान, तड़पा-तड़पाकर मार डाला

Published : Jul 19, 2025, 05:05 PM IST
Karan dev death mystery

सार

Karan dev death mystery: दिल्ली के उत्तम नगर में करन देव की संदिग्ध मौत अब मर्डर केस में बदल गई है। पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल ने मिलकर पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर हत्या की। इंस्टाग्राम चैट से हुआ बड़ा खुलासा। 

Karan dev death mystery: दिल्ली के उत्तम नगर (Uttam Nagar) में 36 वर्षीय करन देव (Karan Dev) की रहस्यमयी मौत को पहले दुर्घटनावश करंट लगने का मामला बताया गया लेकिन अब ये हत्या निकली। इस चौंकाने वाली साजिश के पीछे कोई और नहीं बल्कि करन की पत्नी सुष्मिता और उसका प्रेमी है। सुष्मिता का प्रेमी उसके पति करने का चचेरा भाई राहुल ही है। पुलिस का दावा है कि इस सनसनीखेज मर्डर केस का पर्दाफाश एक इंस्टाग्राम चैट से हुआ। चैट में ही मर्डर के सारे सबूत मिले।

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे को दिया जवाब, मुंबई आओगे तो समंदर में डूबो-डूबो मारेंगे

तीन दिन में पर्दाफाश: 13 जुलाई की सुबह करन की मौत, 16 जुलाई को खुला राज

पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी (Janakpuri) स्थित अस्पताल में 13 जुलाई को करन को मृत घोषित किया गया। पत्नी सुष्मिता ने बताया कि उसके पति करन को घर में करंट लग गया। करन की मौत के बाद परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया लेकिन पुलिस को शक हुआ और DDU हॉस्पिटल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) में शव को भेजा गया। हालांकि, तब तक सब कुछ सामान्य लग रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ खास पुलिस को नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:  EXCLUSIVE: 2026 में चालू होगी DBO जाने वाली 130km लंबी सड़क, 24 घंटे का सफर 12 घंटे में, चीन सीमा तक बढ़ेगी पहुंच

लेकिन करन के छोटे भाई ने सबको चौका दिया

लेकिन 16 जुलाई को मृतक के छोटे भाई कुनाल देव ने पुलिस को एक वीडियो सौंपा। इस वीडियो ने पुलिस को हैरत में डाल दिया। अचानक से पुलिस सक्रिय हुई और जिस मौत को सामान्य दुर्घटना माना जा रहा था वह अचानक से मर्डर का रूप ले लिया। फिर पुलिस ने बिना देर किए वीडियो के आधार पर सुष्मिता और करन के चचेरे भाई राहुल को हिरासत में लिया। उनके फोन कब्जे में लिए और उसकी जांच की तो सबकुछ स्पष्ट हो गया। सुष्मिता और राहुल की इंस्टाग्राम चैट में हत्या की पूरी स्क्रिप्ट सामने आ गई।

क्या था चैट में...जानिए क्या-क्या बात हुई

  • सुष्मिता ने राहुल को लिखा: ‘तीन घंटे हो गए, न उल्टी, न पोटी, न मौत – अब क्या करें?’ Check कर एक बार कि दवा खाने के बाद मरने में कितना टाइम लगता है। 3 घंटे हो गए, कुछ नहीं हुआ। अब क्या करें?
  • राहुल ने जवाब दिया-अगर कुछ समझ न आ रहा हो तो करंट दे दो।
  • सुष्मिता ने पूछा –करंट देने के लिए कैसे बांधूं?
  • राहुल: Tape से।
  • बाद में सुष्मिता ने लिखा –सांसें बहुत धीमी हो गई हैं।
  • राहुल: जितनी दवा है सब दे दो।
  • सुष्मिता: मुंह नहीं खुल रहा, पानी डाल सकती हूं लेकिन दवा नहीं दे सकती। तू आ जा, मिलकर खिला देंगे।

हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की थी साजिश

पुलिस ने दावा किया कि 12 जुलाई की रात को सुष्मिता ने करन के खाने में 15 नींद की गोलियां मिला दीं। जब गोली असर नहीं कर पाई तो करंट से करन की जान ली गई। इसके बाद सुष्मिता पास ही रहने वाले ससुरालियों को सूचना देकर उन्हें घर लाई और अस्पताल ले जाया गया।

पोस्टमॉर्टम का विरोध भी राहुल ने किया था

दिलचस्प बात ये रही कि करन के पिता और हत्यारोपी राहुल ने पोस्टमॉर्टम से साफ मना कर दिया था। लेकिन पुलिस ने unnatural death मानते हुए आगे जांच की।

मर्डर के पीछे घरेलू हिंसा और पैसों की डिमांड

पूछताछ में सुष्मिता ने कबूल किया कि करन अक्सर उसे थप्पड़ मारता और गाली देता था। करवा चौथ के एक दिन पहले भी उसने उसे मारा था और पैसे की मांग करता था। इससे तंग आकर उसने राहुल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, उन्होंने हत्या की पूरी साजिश कुबूल कर ली।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा