
दिल्ली के फिटनेस उत्सव, वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को यादगार बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो में इस बार अभूतपूर्व बदलाव किया गया है। 12 अक्टूबर को हजारों रनर्स की भीड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ओर बढ़ेगी, और DMRC ने उनकी सुविधा के लिए मेट्रो शेड्यूल तड़के 3:15 AM से ही शुरू करने का ऐलान किया है।
प्रतिभागियों को समय पर स्टेडियम पहुंचाने के लिए DMRC ने खास इंतजाम किए हैं —
इन चारों लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो 3:15 AM से चलेंगी, ताकि रनर्स और वॉलंटियर्स समय से कार्यक्रम स्थल पहुंच सकें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कौन से सामान नहीं ले जा सकते हैं? देखें लिस्ट और सुरक्षा के नियम
समय सीमा के हिसाब से इंटरवल तय किया गया है —
बाकी सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं नियमित रविवार टाइमटेबल के मुताबिक रहेंगी।
मैराथन आयोजकों ने इस रविवार मेट्रो यात्रा को रनर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त कर दिया है। बिब कलेक्शन के दौरान प्रतिभागियों को एक स्पेशल कलाईबैंड मिलेगा, जिसमें यूनिक QR कोड होगा। इसका इस्तेमाल कर वे मेट्रो में फ्री टू-एंड-फ्रो सफर कर पाएंगे।
मैराथन के दिन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों -जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ और जंगपुरा -पर खास वॉलंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे। ये रनर्स और इवेंट प्रतिभागियों को सही दिशा देंगे व मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi Top Law Firms: 7 ऐसी लॉ फर्म्स, जहां मिलती है मोटी सैलरी और एक्सक्लूसिव इंटर्नशिप?
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।