Delhi Metro : 12 अक्टूबर को सुबह 3:15 बजे से होगी शुरू, इन लोगों को मिलेगी फ्री यात्रा!

Published : Oct 11, 2025, 10:43 AM IST
delhi metro

सार

12 अक्टूबर को दिल्ली मैराथन के लिए DMRC ने सुबह 3:15 बजे से मेट्रो सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। प्रतिभागियों को मिलेगा QR कोड वाला फ्री व्रिस्टबैंड, जिससे पूरा दिन मुफ्त यात्रा संभव होगी।

दिल्ली के फिटनेस उत्सव, वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को यादगार बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो में इस बार अभूतपूर्व बदलाव किया गया है। 12 अक्टूबर को हजारों रनर्स की भीड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ओर बढ़ेगी, और DMRC ने उनकी सुविधा के लिए मेट्रो शेड्यूल तड़के 3:15 AM से ही शुरू करने का ऐलान किया है।

सुबह 3:15 बजे से 4 लाइनों पर पहली मेट्रो : कौन सी हैं ये लाइनें?

प्रतिभागियों को समय पर स्टेडियम पहुंचाने के लिए DMRC ने खास इंतजाम किए हैं —

  • रेड लाइन: रिठाला से शाहिद स्थल
  • येलो लाइन: समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम
  • ब्लू लाइन: द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी/वैशाली
  • वायलेट लाइन: कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह

इन चारों लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो 3:15 AM से चलेंगी, ताकि रनर्स और वॉलंटियर्स समय से कार्यक्रम स्थल पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कौन से सामान नहीं ले जा सकते हैं? देखें लिस्ट और सुरक्षा के नियम

मेट्रो टाइमिंग : हर सेगमेंट के लिए अलग इंटरवल

समय सीमा के हिसाब से इंटरवल तय किया गया है —

  • 3:15 AM से 4:00 AM: हर 15 मिनट पर मेट्रो
  • 4:00 AM से 6:00 AM: हर 20 मिनट पर मेट्रो
  • 6:00 AM के बाद: सामान्य रविवार शेड्यूल

बाकी सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं नियमित रविवार टाइमटेबल के मुताबिक रहेंगी।

प्रतिभागियों को मिलेगी पूरी तरह फ्री मेट्रो यात्रा

मैराथन आयोजकों ने इस रविवार मेट्रो यात्रा को रनर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त कर दिया है। बिब कलेक्शन के दौरान प्रतिभागियों को एक स्पेशल कलाईबैंड मिलेगा, जिसमें यूनिक QR कोड होगा। इसका इस्तेमाल कर वे मेट्रो में फ्री टू-एंड-फ्रो सफर कर पाएंगे।

स्टेशनों पर वॉलंटियर्स : आपकी मदद करेंगे Jawaharlal Nehru Stadium, Jor Bagh, Janpath और Jangpura में

मैराथन के दिन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों -जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ और जंगपुरा -पर खास वॉलंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे। ये रनर्स और इवेंट प्रतिभागियों को सही दिशा देंगे व मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: Delhi Top Law Firms: 7 ऐसी लॉ फर्म्स, जहां मिलती है मोटी सैलरी और एक्सक्लूसिव इंटर्नशिप?

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट