'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन लगाने को लेकर एक पीआईएल दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में PIL लगाई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि बड़े-बड़े खिलाड़ियों की वजह से देश के लाखों करोड़ों युवा बर्बाद हो रहे हैं। इसी के चलते इन ऐप पर रोक लगाने की मांग की गई है।