
Crime News: दिल्ली की सड़कों पर घूम रही एक ऐसी ठग तिकड़ी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि ये लोग इतनी शातिर ठगी कर सकते हैं। इस गैंग में सास, ससुर और बहू शामिल थे। ये लोग महिलाओं को नकली नोट दिखाकर उनके गहने ठग लेते थे। लेकिन अब पुलिस ने इनका खेल खत्म कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का सरगना रघुवीर नगर निवासी लक्ष्मण था। वह अपनी पत्नी और बहू के साथ मिलकर महिलाओं को ठगता था। रणहौला थाना और स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ये तिकड़ी आमतौर पर बाजार और मंदिरों के पास अकेली महिलाओं को निशाना बनाती थी। पहले सास और बहू महिलाओं से दोस्ती करतीं, फिर उन्हें नकली नोटों का बंडल दिखाकर विश्वास में लेतीं। बातचीत के दौरान महिलाएं अपने गहने निकाल देतीं, बदले में उन्हें एक पैकेट दिया जाता जिसमें नकली नोट होते थे।
इस गैंग का काम करने का तरीका किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। सास और बहू महिला होने का फायदा उठाकर पहले भरोसा जीततीं। इसके बाद ससुर यानी लक्ष्मण आता और ‘गंभीर बात’ करने वाला बनकर गहने उतरवा लेता। फिर तीनों मौके से फरार हो जाते थे।
यह भी पढ़ें: पति नहीं दे पाया सुख तो पत्नी ने ले ली जान, फिर गढ़ी खुदकुशी की कहानी-दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात
विकास नगर के साईं बाबा मंदिर के पास पुलिस को इस गैंग के बारे में खबर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने 17 जुलाई को रणहौला इलाके में एक महिला से सोने की चेन लेकर उसे नकली नोट थमा दिए थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन लोगों ने अब तक कितनी वारदातें की हैं और क्या इनके साथ कोई और भी शामिल है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।