
St Thomas School Delhi bomb news: राजधानी दिल्ली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब राष्ट्रीय राजधानी के दो प्रतिष्ठित स्कूलों — सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल — को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली। धमकी मिलते ही तत्काल दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad), डॉग स्क्वॉड और दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों को सुरक्षित खाली कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्कूलों में बम की कोई पुष्टि नहीं हुई है, और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी, स्कूलों को घेरकर तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले, सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसमें लाइब्रेरी में बम रखने का दावा किया गया था। कॉलेज परिसर को तत्काल खाली कराया गया और जांच की गई।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी के स्कूल को भेजे गए धमकी मेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी बातें लिखी थीं। पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया है और मेल की जांच की जा रही है।
दिल्ली की सुरक्षा सिर्फ दो दिन के भीतर दिल्ली के चाणक्यपुरी, द्वारका, DU और अब प्रमुख स्कूलों को बम धमकी मिलना, राजधानी की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि "जाँच जारी है और जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति या समूह का पता लगाया जाएगा।"
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।