डीयू छात्रों के लिए खुशखबरी, सीएम रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान

Published : Aug 06, 2025, 12:00 AM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 12:05 AM IST
CM Rekha Gupta

सार

Delhi to Relaunch U-Special Buses: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने स्मार्ट क्लासरूम बनाने और छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें दोबारा शुरू करने की भी घोषणा की है।

Delhi to Relaunch U-Special Buses: दिल्ली विश्वविद्यालय के सोशल सेंटर स्कूल में नए शैक्षणिक भवन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत का शिक्षा क्षेत्र एक समय में दुनिया का सबसे महान शिक्षा तंत्र था और अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर उसे फिर से उसी ऊंचाई तक पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में लोकतांत्रिक भागीदारी की अहमियत को भी रेखांकित किया और बताया कि सरकार स्मार्ट क्लासरूम और एआई-सक्षम प्रयोगशालाएं शुरू करने जैसी कई नई योजनाएं लागू कर रही है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें फिर से शुरू की जाएंगी

इस कार्यक्रम में उन्होंने एक और अहम घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द ही यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें फिर से शुरू की जाएंगी। ये बसें खासतौर पर डीयू के छात्रों के लिए होंगी जो उन्हें सीधे विश्वविद्यालय कैंपस तक लाएंगी। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने भी इन बसों का लाभ लिया था।

यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें फिर से शुरू की जाएंगी

बता दें कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत 1948 में हुई थी और 1971 में डीटीसी के अंतर्गत यू-स्पेशल बसों की शुरुआत की गई थी। ये बसें केवल कॉलेज विद्यार्थियों के लिए होती थीं और दिल्ली के प्रमुख इलाकों से कॉलेजों, खासकर नॉर्थ और साउथ कैंपस तक जाती थीं।

यह भी पढ़ें: जिंदगी जिंदाबाद...मौत से टकराकर धराली में बच गए दो लोग, Video देखकर दहल जाएगा दिल

31 अगस्त को दिल्ली में सबसे बड़ी स्वच्छता ड्राइव चलाई जाएगी

कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने छात्रों से कूड़े से आजादी अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को दिल्ली में सबसे बड़ी स्वच्छता ड्राइव चलाई जाएगी, जिसका लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना है। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने जानकारी दी कि यह नया भवन दिल्ली सरकार द्वारा 27 करोड़ रुपये की लागत से सिर्फ 21 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। यह एक सिंगल ब्लॉक इमारत है, जिसमें 21 क्लासरूम, स्मार्ट सुविधाएं और अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस खुले रहेंगे या बंद? GRAP-4 लागू, जानिए नए नियम
Delhi Pollution Alert! दिल्ली-NCR में इमरजेंसी जैसे हालात, GRAP-4 लागू