कमरे में घुसने से पहले हुआ कुछ ऐसा कि सन्न रह गए लोग, बाल-बाल बची जान

Published : Aug 16, 2025, 02:42 AM IST
बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा

सार

Delhi Tragedy: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित पत्ते वाली दरगाह में शुक्रवार को बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश से बचने के लिए लोग कमरों में जा रहे थे, तभी अचानक दीवार और छत गिर गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

Delhi Tragedy: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित पत्ते वाली दरगाह में शुक्रवार को बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरगाह में दुआ करने और माथा टेकने आए लोगों की भीड़ शुक्रवार होने के कारण पहले से ही ज्यादा थी। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, तो श्रद्धालु दरगाह परिसर में बने कमरों में शरण लेने लगे।

भरभरा कर गिरी छत

इसी बीच अचानक जोरदार धमाका हुआ और वहां चीख-पुकार मच गई। कुछ समय तक किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन जब लोग संभले तो देखा कि कमरे की दीवार और छत भरभरा कर गिर चुकी थी। मलबे के नीचे कई लोग दब गए, जिनमें से कुछ को मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला।

बाल-बाल बची जान

इस हादसे में बदरपुर से आई गीता की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के समय वह कमरे में दाखिल होने ही वाली थी कि तभी दीवार-छत गिर गई। गनीमत रही कि वह अंदर नहीं गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गीता ने बताया कि हादसे के दौरान उनके पैर मलबे में फंस गए थे, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद कर उन्हें बाहर निकाल लिया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को गंभीर हालत में देखा।

यह भी पढ़ें: Crime News: पटना में सनसनीखेज वारदात, कार से मिले दो मासूमों के शव

घायलों को अस्पताल भिजवाया

सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद विशाल, पंकज और निर्मल कुमार ने कहा कि दीवार गिरने की तेज आवाज सुनते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां कई लोग मलबे में दबे हुए थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चार घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी