दिल्ली के लक्ष्मी नगर से आज एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एक ही घर… एक ही परिवार… और अंत ऐसा कि सोचकर भी रूह कांप जाए। आरोप है कि यशवीर नाम के युवक ने आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव के चलते अपनी मां कविता, बहन मेघना और नाबालिग भाई मुकुल की जान ले ली। वारदात के बाद वह खुद थाने पहुंचा — शायद बोझ इतना भारी था कि आत्मा ने सच्चाई छुपाने से इनकार कर दिया। जब पुलिस उस किराए के मकान में पहुंची, तो वहां सिर्फ तीन शव पड़े थे। एक ऐसा सन्नाटा था जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।