Uttam Nagar murder case: दिल्ली के उत्तम नगर में पत्नी ने देवर प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश! 15 नींद की गोलियां भी नहीं मार पाईं तो नंगे तार से दिया करंट... चैट ने खोला कातिल प्यार का राज़, हत्या को हादसा बताने की चाल नाकाम हुई! पुलिस भी रह गई हैरान!
दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाली सुष्मिता का अपने चचेरे देवर राहुल से अफेयर था। दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से नज़दीकियां बढ़ती रहीं। लेकिन इस रिश्ते की राह में उसका पति करण देव सबसे बड़ा रोड़ा बन चुका था। फिर दोनों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली।
26
छह महीने पहले हो चुकी थी मर्डर की प्लानिंग
सुष्मिता ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह छह महीने पहले ही पति को मारने की ठान चुकी थी। दो महीने पहले राहुल के साथ मिलकर एक ऐसा प्लान बनाया, जिसे 'हादसा' दिखाया जा सके। पर हकीकत में ये एक सोच-समझकर रचा गया मर्डर था।
36
नींद की 15 टेबलेट्स से भी नहीं आई मौत
घटना वाली रात सुष्मिता ने करण को खाने में नींद की 15 गोलियां दे दीं। उम्मीद थी कि वह नींद में ही मर जाएगा। लेकिन जब काफी देर तक उसकी सांसें चलती रहीं, तो प्लान का दूसरा फेज शुरू हुआ – बिजली का झटका देने का।
सुष्मिता ने एक्सटेंशन बोर्ड से बिजली का तार लाकर करण के हाथ पर टेप से चिपकाया। प्लास्टिक हटाकर नंगे तार से उसे शॉक देना शुरू किया गया। नींद में डूबे करण के शरीर में झटके लगते रहे, और कुछ ही मिनटों में उसकी सांसें थम गईं।
56
चैट ने खोले सुष्मिता-राहुल के राज
राहुल और सुष्मिता की घटना रात 3 बजे की व्हाट्सऐप चैट पुलिस को मिल गई। चैट में दवाई की डोज़, शॉक देने का टाइम और साजिश की हर डिटेल थी। यही चैट दोनों के गुनाह को बेनकाब कर गई और हत्या का सच सामने आ गया।
66
देवर-भाभी गिरफ्तार, कबूल किया गुनाह
करण की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने जब मोबाइल और चैट्स खंगालीं, तो सब साफ हो गया। सुष्मिता और राहुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और पूरा मर्डर प्लान सामने आ गया। पुलिस अब पूरे केस को कोर्ट में मजबूत सबूतों के साथ पेश करेगी।