लोकेशन पर छोड़ने के बाद ड्राइवर ने किया ऐसा सवाल, सुनकर बौखला जाएगा दिमाग

Published : Feb 05, 2025, 02:16 PM IST
rapido

सार

दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में रेडिट पर रैपिडो ड्राइवर के साथ अपने बुरे अनुभव को साझा किया, और देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। देखते ही देखते ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया। 

दिल्ली की एक महिला ने रेडिट (Reddit) पर अपना डरावना अनुभव साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि राइड खत्म होने के बाद भी लगातार कॉल और मैसेज किया। इसके बाद से महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। aloogobhi नाम की पीड़िता ने रेडिट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने राइड बुक की थी। ड्राइवर ने उन्हें सही लोकेशन पर उतार दिया, लेकिन पेमेंट के दौरान उसने महिला से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसे सुनने के बाद वह असहज हो गई।

रैपीडो ड्राइवर ने महिला से कही ऐसी बातें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल मैंने रैपिडो से एक राइड बुक की। ड्राइवर ने मुझे सही जगह पर छोड़ा लेकिन पेमेंट के दौरान मुझसे निजी सवाल करने लगा।” शुरुआत में महिला ने ड्राइवर से नॉर्मल बातचीत की। लेकिन” पेमेंट करते वक्त ड्राइवर ने महिला से कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर महिला सन्न रह गई। ड्राइवर ने अचानक कहा, "आप इतनी यंग और सुंदर हैं, फिर मंगेतर क्यों?" इस सवाल से महिला काफी असहज हो गई और वह उसे धन्यवाद बोलकर वहां से निकलने लगी।

यह भी पढ़ें: Valentine Week को मनाएं यादगार! पार्टनर के साथ इन 5 रोमांटिक जगह पर जाएं घूमने

महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

 ड्राइवर ने महिला को टोकते हुए कहा, "प्लीज मुझे भैया मत कहिए।” इसके बाद वह महिला से सोशल मीडिया अकाउंट शेयर करने की जोर जबरदस्ती करने लगे। स्थिति बिगड़ते देखते हुए, महिला ने बहाना बनाकर कहा कि वह सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करतीं और जल्दी से वहां से निकल गई। महिला ने बताया कि ड्राइवर ने अगले दिन भी महिला को बार-बार कॉल किया और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजे। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कंपनी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट