लोकेशन पर छोड़ने के बाद ड्राइवर ने किया ऐसा सवाल, सुनकर बौखला जाएगा दिमाग

दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में रेडिट पर रैपिडो ड्राइवर के साथ अपने बुरे अनुभव को साझा किया, और देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। देखते ही देखते ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया। 

दिल्ली की एक महिला ने रेडिट (Reddit) पर अपना डरावना अनुभव साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि राइड खत्म होने के बाद भी लगातार कॉल और मैसेज किया। इसके बाद से महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। aloogobhi नाम की पीड़िता ने रेडिट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने राइड बुक की थी। ड्राइवर ने उन्हें सही लोकेशन पर उतार दिया, लेकिन पेमेंट के दौरान उसने महिला से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसे सुनने के बाद वह असहज हो गई।

रैपीडो ड्राइवर ने महिला से कही ऐसी बातें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल मैंने रैपिडो से एक राइड बुक की। ड्राइवर ने मुझे सही जगह पर छोड़ा लेकिन पेमेंट के दौरान मुझसे निजी सवाल करने लगा।” शुरुआत में महिला ने ड्राइवर से नॉर्मल बातचीत की। लेकिन” पेमेंट करते वक्त ड्राइवर ने महिला से कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर महिला सन्न रह गई। ड्राइवर ने अचानक कहा, "आप इतनी यंग और सुंदर हैं, फिर मंगेतर क्यों?" इस सवाल से महिला काफी असहज हो गई और वह उसे धन्यवाद बोलकर वहां से निकलने लगी।

यह भी पढ़ें: Valentine Week को मनाएं यादगार! पार्टनर के साथ इन 5 रोमांटिक जगह पर जाएं घूमने

Latest Videos

महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

 ड्राइवर ने महिला को टोकते हुए कहा, "प्लीज मुझे भैया मत कहिए।” इसके बाद वह महिला से सोशल मीडिया अकाउंट शेयर करने की जोर जबरदस्ती करने लगे। स्थिति बिगड़ते देखते हुए, महिला ने बहाना बनाकर कहा कि वह सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करतीं और जल्दी से वहां से निकल गई। महिला ने बताया कि ड्राइवर ने अगले दिन भी महिला को बार-बार कॉल किया और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजे। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कंपनी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"

Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
'वियतनाम बार-बार क्यों जाते हैं राहुल गांधी?', Tej Pratap Yadav पर Gourav Vallabh ने क्या कहा
Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन