दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में रेडिट पर रैपिडो ड्राइवर के साथ अपने बुरे अनुभव को साझा किया, और देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। देखते ही देखते ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया।
दिल्ली की एक महिला ने रेडिट (Reddit) पर अपना डरावना अनुभव साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि राइड खत्म होने के बाद भी लगातार कॉल और मैसेज किया। इसके बाद से महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। aloogobhi नाम की पीड़िता ने रेडिट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने राइड बुक की थी। ड्राइवर ने उन्हें सही लोकेशन पर उतार दिया, लेकिन पेमेंट के दौरान उसने महिला से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसे सुनने के बाद वह असहज हो गई।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल मैंने रैपिडो से एक राइड बुक की। ड्राइवर ने मुझे सही जगह पर छोड़ा लेकिन पेमेंट के दौरान मुझसे निजी सवाल करने लगा।” शुरुआत में महिला ने ड्राइवर से नॉर्मल बातचीत की। लेकिन” पेमेंट करते वक्त ड्राइवर ने महिला से कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर महिला सन्न रह गई। ड्राइवर ने अचानक कहा, "आप इतनी यंग और सुंदर हैं, फिर मंगेतर क्यों?" इस सवाल से महिला काफी असहज हो गई और वह उसे धन्यवाद बोलकर वहां से निकलने लगी।
यह भी पढ़ें: Valentine Week को मनाएं यादगार! पार्टनर के साथ इन 5 रोमांटिक जगह पर जाएं घूमने
ड्राइवर ने महिला को टोकते हुए कहा, "प्लीज मुझे भैया मत कहिए।” इसके बाद वह महिला से सोशल मीडिया अकाउंट शेयर करने की जोर जबरदस्ती करने लगे। स्थिति बिगड़ते देखते हुए, महिला ने बहाना बनाकर कहा कि वह सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करतीं और जल्दी से वहां से निकल गई। महिला ने बताया कि ड्राइवर ने अगले दिन भी महिला को बार-बार कॉल किया और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजे। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कंपनी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"