'इंटीमेट फोटो' हटवाने की सनक! दिल्ली में पत्नी ने पति के साथ कर डाला चौंकाने वाला कांड

Published : Jul 12, 2025, 09:53 AM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 09:55 AM IST
Delhi crime news

सार

दिल्ली में पत्नी ने प्रेमी संग इंटीमेट तस्वीरें छुपाने के लिए पति का फोन झपटवा दिया! पुलिस की जांच में सामने आई चौंकाने वाली साजिश, जहां प्यार ने अपराध का रूप ले लिया… अब खुद ही गिरफ्त में फंसी महिला!

Delhi crime news: दक्षिणी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस समेत हर किसी को चौंका दिया है। यहां एक महिला ने अपने पति के मोबाइल फोन से प्रेमी के साथ की अंतरंग तस्वीरें हटाने के लिए दो झपटमारों की मदद से पति का फोन छिनवाने की साजिश रच दी।घटना 19 जून की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम पर जा रहा था, तभी स्कूटर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की।

झपटमार की गिरफ्तारी के बाद खुले चौंकाने वाले राज

DCP अंकित चौहान ने बताया कि एक आरोपी अंकित गहलोत (27) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने जो कहानी बताई वो हैरान कर देने वाली थी। उसने खुलासा किया कि इस पूरे प्लान की मास्टरमाइंड शिकायतकर्ता की पत्नी ही थी। महिला ने अपने पति की आवाजाही, रूट और काम के समय का पूरा शेड्यूल इन झपटमारों को दिया। उसका मकसद था – पति के फोन में मौजूद अपने प्रेमी के साथ की इंटीमेट फोटोज़ को मिटाना, जिससे उसका रिश्ता उजागर न हो सके।

प्यार में धोखा, धोखे में अपराध 

पुलिस के अनुसार, महिला किसी अन्य पुरुष के साथ रिलेशनशिप में थी। जिसके सुबूत महिला के पति ने अपने मोबाइल में इकट्ठा कर लिए थे। महिला चाहती थी कि किसी भी तरह वह तस्वीरें मिट जाएं, इससे पहले कि उसका पति उन्हें देखे। मोबाइल छीने जाने के बाद दोनों आरोपी पुरानी दिल्ली के एक होटल में जाकर छिप गए थे।

गिरफ्तार हुई महिला, साथी फरार 

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसका दूसरा साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह मामला सिर्फ एक झपटमारी नहीं, बल्कि रिश्तों में पड़े दरार और विश्वासघात से जुड़ा एक शातिर अपराध है। पुलिस का कहना है कि साथी की गिरफ्तारी के बाद और तथ्य भी सामने आ सकते हैं।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Noida Weather: नोएडा में ठंड के साथ बारिश के असर, 19 जनवरी को क्या रहेंगे हालात?
Delhi Weather: धूप मिलेगी या कोहरा बढ़ाएगा परेशानी? जानें 19 जनवरी दिल्ली का मौसम