
Faridabad Murder Case: दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को बिस्तर के डिब्बे में छिपा दिया।
आरोपी जितेंद्र (49) ने हत्या के बाद दो दिन तक उसी कमरे में रहकर अगरबत्तियाँ जलाईं ताकि सड़ते शव की दुर्गंध दब सके। उसने मकान मालिक को भी गुमराह किया और कहा कि बदबू एक मरे हुए चूहे की है।
जब बदबू अधिक बढ़ गई तो जितेंद्र मकान मालिक को चकमा देकर फ्लैट बंद कर भाग निकला। मकान मालिक को तब शक हुआ जब उसने दोबारा संपर्क नहीं किया।
कुछ दिनों बाद जितेंद्र ने अपनी दादी के सामने अपराध स्वीकार किया। दादी ने 26 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया।
आरोपी को पुलिस ने गोछी गांव से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है और पुलिस कपल के रिश्ते और हत्या की परिस्थितियों की गहराई से पड़ताल कर रही है।
सोनिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह मामला NCR में रिश्तों में पनपते अपराधों की एक और भयावह मिसाल बन गया है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।