खुद दूल्हे ने शेयर किया सबक का दर्दनाक VIDEO, कहा- 'नहीं सोचा था ऐसा हो जाएगा...'

Published : Nov 26, 2025, 06:50 PM IST
खुद दूल्हे ने शेयर किया सबक का दर्दनाक VIDEO, कहा- 'नहीं सोचा था ऐसा हो जाएगा...'

सार

दिल्ली में हल्दी रस्म के दौरान हाइड्रोजन गुब्बारे फटने से दूल्हा-दुल्हन झुलस गए। यह हादसा ग्रैंड एंट्री के समय कलर गन के गलती से गुब्बारों पर चलने से हुआ। इस घटना ने शादियों में ऐसे दिखावों से जुड़े खतरों को उजागर किया है।

हल्दी की रस्म के दौरान हाइड्रोजन गुब्बारा फटने से दूल्हा और दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना देश की राजधानी दिल्ली में हुई है। इस घटना ने शादी की खुशियों में डूबे परिवार में चिंता का माहौल बना दिया है। दूल्हा-दुल्हन के हाथों में पकड़े हाइड्रोजन गुब्बारे अचानक आग के गोले में बदल गए और फट गए, जिससे दोनों झुलस गए। इसे दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री के लिए रखा गया था, लेकिन जश्न के लिए लाए गए गुब्बारों ने ही बड़ा हादसा कर दिया।

ग्रैंड एंट्री की तैयारी के दौरान हुआ धमाका

वायरल वीडियो में, दूल्हा-दुल्हन इन हाइड्रोजन गुब्बारों को पकड़कर शादी में ग्रैंड एंट्री करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन तभी ये गुब्बारे फट गए। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के फंक्शन के हिस्से के तौर पर उन पर एक कलर गन फायर की गई। गलती से एक कलर गन का निशाना गुब्बारों पर लग गया, जिससे गर्मी बढ़ी और यह धमाका हो गया। एक गुब्बारे के फटते ही कुछ ही सेकंड में वहां मौजूद सारे गुब्बारे फट गए।

इस घटना में दुल्हन तान्या का चेहरा झुलस गया और दूल्हे कुशाग्र की उंगलियां भी जल गईं। बताया जा रहा है कि दोनों के सिर के कुछ बाल भी जल गए हैं। खुद दूल्हा-दुल्हन ने लोगों को जागरूक करने के लिए इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है। कपल ने घटना के दर्द को बयां करते हुए लिखा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जिंदगी का सबसे खास दिन इतना भयानक मोड़ ले लेगा। जिस दिन हमें सबसे अच्छा दिखना था, उस दिन हम जले हुए निशानों को छिपाने के लिए कंसीलर की परतें लगा रहे थे, अपने जले हुए बालों को कटवा रहे थे और नुकसान छिपाने के लिए उन्हें कलर कर रहे थे।"

पहले हाइड्रोजन गुब्बारे छोड़ने थे और फिर कलर गन चलानी थी। लेकिन उस पल की हड़बड़ी में, किसी ने गलती से गुब्बारों की तरफ कलर गन चला दी। कपल ने लिखा, "परिवार के डॉक्टर और पास के अस्पताल का शुक्रिया, जिन्होंने हमें और गंभीर चोटों से बचाया।"

अब यह वीडियो हाइड्रोजन गुब्बारों के असुरक्षित इस्तेमाल और शादियों में इसके खतरनाक उपयोग को लेकर एक गंभीर बहस छेड़ रहा है। वीडियो देखने के बाद कई लोग दिखावे के चक्कर में खतरा मोल लेने के बजाय, सजावट के लिए प्राकृतिक फूलों का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि उन्हें हीलियम की जगह हाइड्रोजन के गुब्बारे किसने दिए। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कमेंट किया है कि इन्होंने तो धमाकेदार एंट्री की है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा