10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP

Published : Dec 06, 2025, 06:37 PM ISTUpdated : Dec 06, 2025, 06:58 PM IST

Indigo Flight Latest News : देशभर में इडिंगो फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आईं वो शायद कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसे हालात दिखे। जहां फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को जमीन पर सोना पड़ा। हर कोई बेबस नजर आया। 

PREV
110
फ्लाइट का VIP पैसेंजर्स फुटपाथ पर सोने को मजबूर

देशभर में 1000 से ज्यादा इडिंगो फ्लाइट कैंसिलेशन होने से लाखों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पिछले पांच दिन से वह हवाई सफर नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान किसी की शादी छूटी तो किसी की बिजनेस मीटिंग...तो कोई इलाज कराने तक नहीं पहुंच सका। ऐसे में कई पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।

210
कोई जमीन पर सोया तो कोई सूटकेस पर

कभी किसी फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री ने सोचा नहीं होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि उसे जमीन पर रात गुजारनी पड़ेगी। दिल्ली से लेकर जयपुर तक ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

310
इंडिगो का एक मैसेज और मच गया हंगामा

फ्लाइट कैंसिल होने के चलते यात्रियों के अरमानों पर पानी फिर गया। ना प्रॉपर कोई अनाउंसमेंट और ना कोई कम्नीकेशन। हतास यात्री एयरपोर्ट पर कुछ यूं समय बिताने पर मजबूर दिखे।

410
लाइन में खड़े यात्री आपस में भिड़े

कई एयरपोर्ट पर तो भारी भीड़ की वजह से हालात ऐसे बन गए कि लाइन में खड़े यात्री आपस में ही झगड़ने लगे।

510
इंडिगो फ्लाइट रद्द होने से टाइम पास करते यात्री

इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद कुछ यात्री अपने परिवार से घंटों फोन पर बात करते रहे तो कुछ मोबाइल पर फ्लाइट का स्टेटस देखते रहे तो कुछ पैसेंजर्स फोन पर फिल्म देख टाइम पास भी करते नजर आए।

610
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सूटकेस का ढेर

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों के सूटकेस का इस कदर ढेर लगा है कि मानों सूटकेस की कोई सेल चल रही हो। हजारों की संख्या में बैग पड़े हैं।

710
अहमदाबाद से मुंबई के एयरपोर्ट पर लाइन लगी

अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक के एयरपोर्ट पर यात्री घंटों लाइन में खड़े रहे। तो वहीं सीनियर सिटीजन वहीं बाहर बैठे दिखे।

810
एयरपोर्ट पर रोते दिखे यात्री

अहमदाबाद से लेकर कोलकाता एयरपोर्ट तक इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद बहुत सारे यात्री रोते हुए भी नजर आए।

910
आसमान में पहुंच गए होटल से टैक्सी तक के रेट

फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से बस और ट्रेन में भी यात्रियों की भीड बढ़ गई है। जिसके चलते टैक्सी वालों ने भी रेट डबल कर दिए। एयरपोर्ट के आसपास के सभी होटल ने अपना रेट डबल कर दिए।

1010
चौथे दिन एविएशन मिनिस्ट्री एक्शन में

हालांकि इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने के चौथे दिन बाद एविएशन मिनिस्ट्री एक्शन में दिखी। कंपनी को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह वह रविवार रात 8 बजे तक कैंसिल टिकट का पैसा पैसेंजर को वापस करें। साथ ही दूसरी एयरलाइन कंपनी को कहा कि वह अपने टिकट का पैसा नहीं बढ़ाएं, जो पहले था वही रखें।

Read more Photos on

Recommended Stories