क्या यह प्रॉपर्टी टैक्स भरने का आखिरी मौका है? MCD ने SUNIYO योजना की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। पुराने बकाया पर ब्याज और जुर्माना माफ होगा, लेकिन 5% लेट फीस लागू रहेगी। अब सवाल है-40 लाख प्रॉपर्टी में से कितने लोग इस राहत का फायदा उठाएंगे?
आखिरी मौका या चेतावनी? SUNIYO स्कीम की तारीख फिर बढ़ी
MCD Property Tax Relief Scheme: दिल्ली के लाखों प्रॉपर्टी मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रॉपर्टी टैक्स छूट योजना SUNIYO की अंतिम तारीख को जनवरी के आखिर तक बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि जो लोग अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भर पाए थे, वे अब बिना भारी ब्याज और जुर्माने के अपने बकाया का निपटान कर सकते हैं। यह फैसला टैक्सपेयर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
26
MCD ने प्रॉपर्टी टैक्स छूट की समय सीमा क्यों बढ़ाई?
MCD अधिकारियों के मुताबिक, बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी मालिक अभी भी टैक्स भुगतान से बाहर हैं। आखिरी समय में भीड़ और तकनीकी दिक्कतों से बचाने के लिए SUNIYO योजना की तारीख को एक महीने और बढ़ाया गया है। असेसमेंट ऑफिसर स्वेतिका सचान की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह एक्सटेंशन टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए दिया गया है।
36
एक्सटेंशन के दौरान क्या नियम पहले जैसे ही रहेंगे?
आदेश के अनुसार, योजना की सभी शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी। फर्क सिर्फ इतना है कि मूल टैक्स राशि पर 5 प्रतिशत की लेट फीस लागू होगी। MCD ने टैक्सपेयर्स से अपील की है कि वे आखिरी दिन का इंतजार न करें और समय रहते भुगतान करें।
SUNIYO स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 और उससे पहले के प्रॉपर्टी टैक्स पर लगने वाला पूरा ब्याज और जुर्माना माफ किया जा रहा है। हालांकि, इस राहत के लिए टैक्सपेयर्स को मौजूदा वर्ष और पिछले पांच साल (2020-21 से 2024-25) का मूल टैक्स भरना जरूरी होगा।
56
अब तक कितने लोगों ने इस योजना का फायदा उठाया?
मेयर राजा इकबाल सिंह के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 तक 1.66 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने इस योजना का लाभ उठाया है। इनमें से कुल ₹803.61 करोड़ का भुगतान हुआ है। इसमें रिहायशी और गैर-रिहायशी दोनों तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं। खास बात यह है कि करीब 90 हजार नए टैक्सपेयर्स भी सिस्टम में जुड़े हैं।
66
जब शहर में 40 लाख प्रॉपर्टी हैं, तो टैक्स देने वाले कम क्यों?
दिल्ली में अनुमानित 40 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं, लेकिन टैक्स भरने वालों की संख्या काफी कम है। यही वजह है कि MCD बार-बार ऐसी योजनाएं लाकर लोगों को टैक्स सिस्टम से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। SUNIYO योजना उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो सालों से टैक्स बकाया की वजह से परेशान हैं। अब देखना होगा कि जनवरी के अंत तक कितने और प्रॉपर्टी मालिक इस मौके का फायदा उठाते हैं।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।