U Special Buses: दिल्ली में फिर शुरू होंगी यू-स्पेशल बसें, सफर के दौरान ले सकेंगे लाइव रेडियो का मजा

Published : Aug 29, 2025, 01:41 AM IST
दिल्ली में शुरू होंगी यू-स्पेशल बसें

सार

New Delhi Launches U Special Buses: दिल्ली परिवहन निगम ने छात्रों के लिए नई यू-स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ किया है। इनमें पहली बार लाइव रेडियो की सुविधा भी दी गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बसों को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। 

New Delhi Launches U Special Buses: दिल्ली विश्वविद्यालय और आसपास के कॉलेजों के छात्रों के लिए अब सफर और आसान होने वाला है। दिल्ली परिवहन निगम ने 25 नई यू-स्पेशल बसों का उद्घाटन किया है। यह बसें उत्तरी परिसर, दक्षिणी परिसर, जेएनयू, आईआईटी दिल्ली और प्रमुख रिहायशी इलाकों से सीधे कनेक्टिवेट करेगी। गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बसों की शुरुआत की। इस दौरान डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह भी उपस्थित रहे।

1971 में हुई थी यू-स्पेशल बस सेवा की शुरुआत

इन बसों के रूट इस तरह बनाए गए हैं कि छात्र आसानी से कॉलेज तक पहुंच सकें। नरेला से पटेल चेस्ट, नजफगढ़ से अरबिंदो कॉलेज, पूर्वांचल हास्टल से रामजस कॉलेज और रिठाला मेट्रो से अदिति कॉलेज तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। शेड्यूल भी कॉलेजों की समयावधि के अनुसार तैयार किया गया है। यू-स्पेशल बस सेवा का इतिहास यू-स्पेशल बस सेवा की शुरुआत 1971 में हुई थी। 1990 के दशक तक राजधानी की सड़कों पर 400 बसें चलने लगी थीं। 2009 के बाद धीरे-धीरे संख्या कम होने लगी और 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण पूरी तरह बंद हो गई। अब पांच साल बाद यह सेवा फिर से शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें: 50% टैरिफ लागू होने के बाद ट्रंप के सहयोगी ने कहा- हम भारत के साथ मिलकर काम करेंगे

बसों में पहली बार लाइव रेडियो की सेवा 

युवाओं को सार्वजनिक बसों से जोड़ने की कोशिश DTC का उद्देश्य है कि छात्र निजी वाहनों पर निर्भर न रहें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा। यू-स्पेशल सेवा को छात्र-अनुकूल और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बसों में पहली बार लाइव रेडियो दिल्ली-एनसीआर में पहली बार इन बसों में लाइव रेडियो चैनल की सुविधा भी दी गई है। इससे छात्र न केवल आसानी से सफर कर पाएंगे, बल्कि मनोरंजन और जानकारी भी ले सकेंगे। इस चैनल के माध्यम से सरकारी संदेश और सामाजिक अभियानों की जानकारी भी साझा की जाएगी। यात्रियों को क्यूआर कोड और व्हाट्सएप के जरिए सीधे जुड़ने की सुविधा भी मिलेगी।

दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली देश का अग्रणी शहर है जहाँ सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। 2025 के मध्य तक कुल 2,949 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। इनमें से 2,210 बसें DTC के पास हैं और 739 बसें क्लस्टर योजना के तहत संचालित हैं।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी