New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं।
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति बिगड़ने के बाद रेलवे पुलिस बल (RPF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने मोर्चा संभाला और हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश की।
शुरुआत में कई यात्री दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें LNJP अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने बाद में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की, लेकिन कुछ घंटों बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। एक चश्मदीद ने मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि भीड़ हद से ज्यादा थी। लोग फुट ओवर ब्रिज पर जमा हो गए थे। आगे उन्होंने कहा, "मैंने त्योहारों के दौरान भी रेलवे स्टेशन पर इतनी जबरदस्त भीड़ कभी नहीं देखी।"
मीडिया चैनल से बात करते हुए एक व्यक्ति ने बताया, "हम 12 लोग महाकुंभ जाने के लिए निकले थे। अभी हम प्लेटफॉर्म तक पहुंचे भी नहीं थे, बल्कि सीढ़ियों पर ही थे, तभी हमारा परिवार भारी भीड़ में फंस गया।" आगे उन्होंने कहा, "करीब आधे घंटे बाद भगदड़ में मुझे अपनी बहन मिली, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक घंटे तक हमारी मदद करने कोई नहीं आया और न ही प्रशासन की ओर से हमें कोई मदद मिली।" उन्होंने भावुक होकर कहा, "मैं नहीं चाहता कि जो हमारे परिवार के साथ हुआ, वह भविष्य में किसी और के साथ हो।
रेलवे के उपायुक्त (DCP) केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, भगदड़ उस समय हुई जब बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर इकट्ठा हो गए, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के देरी से चलने के कारण प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13 और 14 पर भीड़ और ज्यादा बढ़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 1,500 जनरल टिकट बेचे गए, जिससे रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में हालात प्लेटफॉर्म संख्या 14 और प्लेटफॉर्म 1 के एस्केलेटर के पास और भी बिगड़ गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर अतिशी ने जताया शोक, कहा- न केंद्र सरकार को और न यूपी सरकार…