कौन है AAP में शामिल हुए ओझा सर? जिनके पढ़ाने से बदली लाखों युवाओं की किस्मत

यूपीएससी गुरु ओझा सर अब आम आदमी पार्टी में शामिल! दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इस कदम से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी। शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से जुड़े ओझा सर, क्या 'आप' को दिलाएंगे जीत?

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने वाले हैं। इस चुनावे के लिए देश की सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी करने में जुटी हुई है। बीजेपी और आप पार्टी इस दौरान एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, इन सब बवाल के बीच अब आप पार्टी ने अपने साथ एक और नए सदस्य को जोड़ लिया है। युवाओं को यूपीएसई की तैयारी करने वााले ओझा सर आम आदमी पार्टी में शामिल होते हुए दिखाई दिए हैं। इस खबर ने सभी लोगों की उत्साह बढ़ दी है। उन्होंने पार्टी इसीलिए ज्वॉइन की है ताकि वो शिक्षा के स्तर को बेहतर बना सकें। आइए ऐसे में जानते हैं ओजा सर से जुड़ी खास बातों के बारे में यहां।

ओझा सर से जुड़ी खास और दिलचस्प बातें यहां-

- ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था। उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमाटर थे।

Latest Videos

- ओझा सर मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं। उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमाटर थे। ओझा सर की पढ़ाई गोंडा से हुई थी।

- बचपन में वो काफी शरारती हुआ करते थे। ओझा सर ने अपनी 10वीं की पढ़ाई गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से पूरी थी। यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन किया था।

- ओझा सर आज कई युवाओं को IAS बनने का सपना पूरा कर चुके हैं, लेकिन वो खुद IAS नहीं बन पाएं। उनके माता-पिता ने तो उनके इस सपने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी।

- दिल्ली में रहकर उन्होंने यूपीएसई की तैयारी की थी, लेकिन वो मेन्स की परीक्षा को पास नहीं कर पाए थे।

- उनके दोस्त ने उन्हें इलाहाबाद में अपने कोचिंग में पढ़ाने के लिए ऑफर दिया। उन्होंने जब बच्चों को पढ़ाना शुरू किया तो बच्चों को उनके पढ़ाने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद ओझा सर ने अपने पढ़ाने के तरीके को बदला। इसके बाद उन्होंने अपना खुद को यूट्यूब चैनल शुरू किया।

ये भी पढ़ें-

शादी की रस्में भूल लूडो में मगन दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग