दिल्ली के सीलमपुर में किशोर की हत्या, 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?

Published : Apr 19, 2025, 03:42 PM IST
Zikra Khan

सार

दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या, 'लेडी डॉन' जिकरा खान गिरफ्तार। महीनों पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए की गई हत्या।

Seelampur Murder Case: दिल्ली के सलीमपुर में 17 साल के लड़के की हत्या के मामले में पुलिस ने 25 साल की महिला जिकरा खान को गिरफ्तार किया है। जिकरा खुद को लेडी डॉन बुलाती है।

गुरुवार शाम को करीब 6 बजे पीड़ित कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। उसे उसके घर से चंद मीटर दूर मार डाला गया था। पुलिस ने बताया कि कुणाल की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी। कुणाल के एक साथी और एक संदिग्ध के बीच पहले कहासुनी हुई थी। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान जिकरा ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल की।

कुणाल की हत्या के बाद उसके परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने गुरुवार देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। कई नेता भी उनके पास पहुंचे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा। सीएम ने कहा, "मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है। पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। मुझे उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएगा।"

क्यों हुई कुणाल की हत्या?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाद की जड़ महीनों पुरानी तकरार है। यह झगड़ा नवंबर 2024 में हुआ था। कुणाल के कथित हत्यारे पर एक व्यक्ति ने हमला किया था। घटना के दौरान कुणाल मौजूद था। गुरुवार शाम को आरोपियों ने कुणाल को उसके घर से करीब 50 मीटर दूर बाजार में देखा और घेर लिया। दो किशोरों ने कुणाल पर कई बार चाकू से वार किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कुणाल की मां परवीन देवी ने बताया, "मेरे पति उस गली की ओर भागे जहां कुणाल को चाकू घोंपा जा रहा था। जब तक वे वहां पहुंचे, हमलावर भाग चुके थे। उन्होंने (उनके पति ने) चार-पांच लड़कों और एक महिला को भागते हुए देखा।"

कुणाल को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परवीन देवी ने कहा, "वह खून से लथपथ पड़ा था। हम वहीं थे। हमलावरों ने बड़ी बेरहमी से मेरे बेटे को मारा।"

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश