त्रिलोकपुरी। दिल्ली में इस वक्त अपराध लगातार अपने पैर पसारते हुए दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक अपराध से जुड़े कई मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रवि नाम के एक बॉडी बिल्डर पर जमकर गोलियां बरसा दी गई। बॉडी बिल्डर पर उस वक्त हमला किया गया जब वो पार्क में अपने दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था। फिलहाल रवि को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। रवि की हालत इस वक्त गंभीर बताई जा रही है।
घायल रवि त्रिलोकपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले में हत्या की कोशिश के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि आरोपी की पहचान की जा सकें। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। ऐसी बात सामने आ रही है कि रवि के परिवारवालों की किसी के साथ 10 साल से रंजिश चली आ रही है।
इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गुस्सा जताते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। सरेआम गोलियां चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।
इससे पहले पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में एमिटी यूनिवर्सिटी के बीबीए छात्र का शव मिला था। वो एशिया स्तर पर होने वाली बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारियां करने में जुटा हुआ था।