दिल्ली में बदमाशों का आतंक, आग ताप रहे बॉडी बिल्डर पर बरसाई 5 गोलियां

Published : Dec 12, 2024, 11:43 AM IST
Ravi New

सार

त्रिलोकपुरी में एक बॉडी बिल्डर पर गोलीबारी हुई, जिससे केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई। हमलावरों की तलाश जारी है और इस घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ हो रही है।

त्रिलोकपुरी। दिल्ली में इस वक्त अपराध लगातार अपने पैर पसारते हुए दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक अपराध से जुड़े कई मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रवि नाम के एक बॉडी बिल्डर पर जमकर गोलियां बरसा दी गई। बॉडी बिल्डर पर उस वक्त हमला किया गया जब वो पार्क में अपने दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था। फिलहाल रवि को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। रवि की हालत इस वक्त गंभीर बताई जा रही है।

घायल रवि त्रिलोकपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले में हत्या की कोशिश के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि आरोपी की पहचान की जा सकें। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। ऐसी बात सामने आ रही है कि रवि के परिवारवालों की किसी के साथ 10 साल से रंजिश चली आ रही है।

अरविंद केजरीवाल ने फिर उठाई अपराध के खिलाफ आवाज

इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गुस्सा जताते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। सरेआम गोलियां चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।

पहले भी हो चुका है बॉडी बिल्डर पर हमला

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में एमिटी यूनिवर्सिटी के बीबीए छात्र का शव मिला था। वो एशिया स्तर पर होने वाली बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारियां करने में जुटा हुआ था।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश