दिल्ली में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे एक दावे को शिक्षा निदेशालय ने सिरे से खारिज कर दिया है। Veditha Reddy, निदेशक शिक्षा, दिल्ली ने स्पष्ट कहा कि यह पूरी तरह झूठा, मनगढ़ंत और निराधार नैरेटिव है कि शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने साफ किया कि डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की ओर से ऐसा कोई आदेश, सर्कुलर या नीति कभी जारी नहीं की गई।