लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बिल का समर्थन किया और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने मुसलमानों के हित में और कदम उठाने की उम्मीद जताई।
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में 02 अप्रैल को पेश हुआ। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच काफी बहस देखने को मिली। बहस के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद से देश के कोने-कोने से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। इस बीच कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसके समर्थन में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ धर्मगरुओं ने उम्मीद जताई की जल्द ही मुसलमानों के हित में कई अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। तमाम ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी जिससे उन्हें फायदा होगा।