Waqf Amendment Bill: लोकसभा में बिल पास होने पर क्यों खुश हैं मुस्लिम धर्मगुरु?

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बिल का समर्थन किया और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने मुसलमानों के हित में और कदम उठाने की उम्मीद जताई। 

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में 02 अप्रैल को पेश हुआ। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच काफी बहस देखने को मिली। बहस के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद से देश के कोने-कोने से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। इस बीच कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसके समर्थन में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ धर्मगरुओं ने उम्मीद जताई की जल्द ही मुसलमानों के हित में कई अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। तमाम ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी जिससे उन्हें फायदा होगा। 
 

03:11India द्वारा diplomatic presence कम करने के बाद Official को Pakistan HC में cake ले जाते देखा गया05:15“दुश्मन को खत्म करना है, कर देंगे”, Pahalgam Attack के बाद Praful Bakshi का सख्त रुख03:18Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”03:34Pahalgam Attack: हिमांशी को गले लगा भावुक हुईं CM रेखा, देखें भावुक वीडियो05:09आंखों में आंसू और... नेवी अफसर विनय के पार्थिव शरीर से लिपट गई पत्नी । Pahalgam Terrorist Attack04:19'BJP के लोगों को क्यों नहीं बुलाती ED' भड़के रॉबर्ट वाड्रा, कहा- मुझे कोई नहीं रोक पाएगा03:33ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ड वाड्रा, गाड़ी से उतरते ही प्रियंका गांधी को लगाया गले07:42“मुझे अफसोस है, सरकारों ने…” सीएम रेखा गुप्ता ने डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना04:08'आईना झूठ बोलता ही नहीं' Tahawwur Rana मुद्दे पर BJP MP Sudhanshu Trivedi का Congress पर हमला03:0618 दिन... NIA के सामने सच उगलेगा 2611 मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा
Read more