भारत का कहना है कि वह F-35 लड़ाकू विमान नहीं खरीद रहा है। लेकिन क्या कहानी में कुछ और भी है? शक्तिशाली S-400 मिसाइल प्रणाली पहले से ही भारत और चीन के पास है, तो क्या अब स्टील्थ कोई फ़ायदा नहीं रहा? इस चुप्पी के पीछे असल में क्या है, यह समझने के लिए देखिए।