20 रुपए की खातिर मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर रात भर शव के साथ सोता रहा-नूंह में खौफनाक वारदात

Published : Jul 22, 2025, 03:56 PM IST
Haryana shocking crime news

सार

Nuh Murder Case: नूंह के जयसिंहपुर गांव में नशे के लिए मांगे गए सिर्फ 20 रुपये न मिलने पर एक कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद वो रातभर लाश के पास चैन से सोता रहा… पुलिस भी रह गई हैरान।

Drug addict crime in Haryana: हरियाणा के नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में जो हुआ, वो किसी सस्पेंस थ्रिलर से कम नहीं था। यहां नशे के आदी एक युवक ने सिर्फ 20 रुपये के लिए अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मां की लाश के पास पूरी रात बिताकर वह आराम से सोया रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो। अगली सुबह जब लोगों को इस सनसनीखेज वारदात की खबर लगी, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

नशे की लत ने छीना ममता का साया 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बेटे जमशेद को गांजा और अफीम की लत थी। शनिवार रात उसने अपनी मां रजिया (56) से नशे के लिए 20 रुपये मांगे थे। जब मां ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी उठाई और मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। रजिया की मौके पर ही मौत हो गई।

मां की हत्या के बाद सोया ‘सुकून’ की नींद 

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मां की हत्या के बाद जमशेद उसी घर में लाश के पास आराम से सोता रहा। न उसे डर था, न पछतावा। रविवार सुबह जब रिश्तेदार घर पहुंचे, तो उन्होंने रजिया को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी बेटे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

चार महीने पहले पिता की हो चुकी है मौत

बताया जा रहा है कि आरोपी का पिता चार महीने पहले ही गुजर चुका है। रजिया अपने बेटे के साथ घर में अकेली रहती थी। गांव वालों के मुताबिक जमशेद पहले भी मां से मारपीट करता रहा था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

क्या कहती है नूह पुलिस? 

स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक नशे का आदी है और पहले भी छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच