हरियाणा में नाबालिग बहन ने अपने ही 12 साल के भाई की हत्या, शव पर चादर लपेट सुला दिया...वजह चौंकाने वाली

Published : Jun 01, 2023, 06:21 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 06:38 PM IST
faridabad news shocking crime stories minor sister killed 12 year old younger brother

सार

हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग बहन ने अपने ही 12 साल के भाई की हत्या कर दी। पहले उसको गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव पर चादर लपेट बिस्तर पर सुला दिया। ताकि लोगोंं को लगे कि वह सो रहा है।

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां नाबालिग बहन ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। बच्ची ने गला घोंटकर मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारा है। जिस वजह से लड़की ने यह हत्या की है, वह बेहद हैरान करने वाली है। उसे लगता था कि माता-पिता उससे ज्यादा उसके भाई से प्यार करते हैं। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शूरू कर दी है।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है पूरा मामला

दरअसल, यह शॉकिंग मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है। जहां12 साल के बच्चे की उसकी ही नाबालिग बहन ने घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना का खुलासा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब, माता-पिता बाहर से घर लौटे। उन्होंने देखा तो कमरे में बेटा चादर ओढ़कर सोया हुआ था। काफी जगाने के बाद भी जब वो नहीं उठा तो उसकी चादर हटाई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि बेटा मर चुका था।

बच्ची के खुलासे ने फरीदाबाद पुलिस और परिवार के उड़ा दिए होश

फरीदाबाद पुलिस ने जब हत्या करने वाली 15 साल की बच्ची से परिवार के सामने भाई के मर्डर की वजह पूछताछ की। उसके बाद जो वजह सामने आई उसने पुलिसवालों और परिवार के हर सदस्य के होश उड़ा दिए। वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि बच्ची को लगता था कि माता-पिता उसके भाई से ज्यादा प्यार करते हैं। इसलिए उसने यह कदम उठाया।

उत्तर प्रदेश में अपने दादा-दादी के घर रहकर पढ़ते थे भाई-बहन

नबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ उत्तर प्रदेश में अपने दादा-दादी के घर रहकर पढ़ाई करते हैं। कुछ दिन पहले ही वह गर्मियों की हॉलिडे में माता-पिता के पास बल्लभगढ़ आए थे। लेकिन मम्मी-पापा मुझसे कहीं ज्यादा भाई को प्यार करते थे। इसलिए उसे उन्होंने नया मोबाइल खरीदकर दिया था। जिस पर वह गेम खेलता रहता था। घटना वाले दिन मैंने भाई से मोबाइल मांगा, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया। जिसक बाद बहन ने भाई का गला दबाकर उसे मार डाला।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा