हरियाणा में नाबालिग बहन ने अपने ही 12 साल के भाई की हत्या, शव पर चादर लपेट सुला दिया...वजह चौंकाने वाली

हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग बहन ने अपने ही 12 साल के भाई की हत्या कर दी। पहले उसको गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव पर चादर लपेट बिस्तर पर सुला दिया। ताकि लोगोंं को लगे कि वह सो रहा है।

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां नाबालिग बहन ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। बच्ची ने गला घोंटकर मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारा है। जिस वजह से लड़की ने यह हत्या की है, वह बेहद हैरान करने वाली है। उसे लगता था कि माता-पिता उससे ज्यादा उसके भाई से प्यार करते हैं। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शूरू कर दी है।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है पूरा मामला

Latest Videos

दरअसल, यह शॉकिंग मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है। जहां12 साल के बच्चे की उसकी ही नाबालिग बहन ने घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना का खुलासा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब, माता-पिता बाहर से घर लौटे। उन्होंने देखा तो कमरे में बेटा चादर ओढ़कर सोया हुआ था। काफी जगाने के बाद भी जब वो नहीं उठा तो उसकी चादर हटाई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि बेटा मर चुका था।

बच्ची के खुलासे ने फरीदाबाद पुलिस और परिवार के उड़ा दिए होश

फरीदाबाद पुलिस ने जब हत्या करने वाली 15 साल की बच्ची से परिवार के सामने भाई के मर्डर की वजह पूछताछ की। उसके बाद जो वजह सामने आई उसने पुलिसवालों और परिवार के हर सदस्य के होश उड़ा दिए। वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि बच्ची को लगता था कि माता-पिता उसके भाई से ज्यादा प्यार करते हैं। इसलिए उसने यह कदम उठाया।

उत्तर प्रदेश में अपने दादा-दादी के घर रहकर पढ़ते थे भाई-बहन

नबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ उत्तर प्रदेश में अपने दादा-दादी के घर रहकर पढ़ाई करते हैं। कुछ दिन पहले ही वह गर्मियों की हॉलिडे में माता-पिता के पास बल्लभगढ़ आए थे। लेकिन मम्मी-पापा मुझसे कहीं ज्यादा भाई को प्यार करते थे। इसलिए उसे उन्होंने नया मोबाइल खरीदकर दिया था। जिस पर वह गेम खेलता रहता था। घटना वाले दिन मैंने भाई से मोबाइल मांगा, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया। जिसक बाद बहन ने भाई का गला दबाकर उसे मार डाला।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव