
शहर के सेक्टर-68 स्थित एरिया मॉल में सिंगर करण औजला के शो के दौरान नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया। प्रशंसकों में आपस में मारपीट और हंगामा देखने को मिला। कुछ प्रशंसकों ने निकास द्वार से घुसने का प्रयास किया, जिस पर पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गई। इस दौरान एक निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई और उसके कंधे पर लगे स्टार पर भी हाथ डाला गया।
इस मामले में पुलिस ने चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया। भोंडसी थाना प्रभारी की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपितों में मेजर अभय लांबा एनएसजी में डॉक्टर हैं, जबकि अन्य तीन आरोपित अजय लांबा, देवांशू और रिषभ एसजीटी बुढेड़ा में डॉक्टर हैं। चारों पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्सर्ट के निकास द्वार से घुसने का प्रयास किया और पुलिस द्वारा रोकने पर बवाल किया।
गेट पर मौजूद पुलिस निरीक्षक की वर्दी फाड़ने और उसकी स्टार पर हाथ डालने की घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर बादशाहपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान प्रशंसकों के बीच भी जमकर लात घूसे चले। शो के वीआईपी क्षेत्र में भी मारपीट और हंगामा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े :
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर किया रेप, पेट में दर्द होने पर प्रेग्नेंसी का खुलासा
गुरुग्राम पुलिस नहीं करती ये लापरवाही तो पहले ही पकड़ी जाती आरोपी निकिता
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।