Grugram News : इंजीनियर कपल की मौत से दिल्ली हरियाणा-यूपी और बंगाल तक हड़कंप

Published : Sep 30, 2025, 11:18 AM ISTUpdated : Sep 30, 2025, 12:18 PM IST
gurugram news engineer murdered wife and hangs himself

सार

Grugram News :हरियाणा के गुरुग्राम में एक इंजीनियर पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने अपने एक दोस्त को वीडियो भेजा। पति यूपी के प्रयागराज तो पत्नी बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी, दोनों की शादी 3 साल पहले हुई थी।

Haryana News : हरियाणा के गुरूग्राम से आई दर्दनाक खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने घरेलु विवाद के बाद अपनी पत्नी की पहले गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दंपत्ति के शव वरामद कर लिए हैं। वहीं युवक ने मरने से पहले अपने दोस्त को एक वीडियो संदेश भेजा था, जिसमें उसने कहा कि वह अब आत्महत्या करने जा रहा है। इस क्लिप के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रयागराज का अजय तो आसनसोल की थी स्वीटी शर्मा

दरअसल, मृतक युवक का नाम अजय कुमार (30) है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था। तीन साल पहले उसकी शादी पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी 28 वर्षीय स्वीटी शर्मा के साथ हुई थी। दोनों का यह प्रेम विवाह था, दोनों गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। इस घटना के बाद दंपत्ति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या विवाद हुआ जिसके कारण यह घटना घट गई।

यह भी पढ़ें-कोटा में बड़ा हादसा: टीवी एक्ट्रेस के 2 बेटों की मौत, एक बेटा था एक्टर

इस हालत में मिली पति-पत्नी की लाशें

मामले की जांच कर रहे गुरूग्राम के पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अजय कुमार के दोस्त का फोन आया, जिसने बताया कि उसे रविवार दोपहर 3.15 बजे एक दोस्त ने वीडियो भेजा था जिसमें उसने कहा था कि वह सुसाइड करने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस इंजनियर के फ्लैट पर पहुंची तो वहां पर दंपति मृत हालत में मिला। स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा था और गले में दुपट्टा था। वहीं अजय पंखे से बने फंदे से लटका था। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।

यह भी पढ़ें-मजबूर मां-बाप की बेबसी: इस एक वजह से करना पड़ा कलेजे के टुकड़े का सौदा, रुला देगी कहानी

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच