
चंडीगढ़: 18 जून को हरियाणा के दोहन गाँव में मगन उर्फ़ अजय ने खुदकुशी कर ली। मरने से पहले का उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर कई लोग #JusticeForMen हैशटैग इस्तेमाल कर रहे हैं और मगन के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इससे पहले बेंगलुरु के टेक कंपनी कर्मचारी अतुल सुभाष की मौत के बाद भी पुरुषों पर होने वाले घरेलू अत्याचार पर बहस छिड़ी थी। पत्नी के उत्पीड़न से जान देने वाले पुरुषों के परिवारवालों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था।
खुदकुशी से पहले मगन ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक को जिम्मेदार ठहराया। उसने बताया कि दोनों ने मिलकर उसे कैसे परेशान किया। मगन वीडियो में रोते हुए अपनी बात कह रहा है।
‘’मेरा नाम मगन है। मैं अपनी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर रहा हूँ। दिव्या का प्रेमी दीपक संभाजी नगर का रहने वाला है और पुलिस में है। ये दोनों मिलकर मुझे परेशान कर रहे हैं। इन्होंने मुझे धोखा दिया है और मेरे पैसे भी हड़प लिए हैं। ये बार-बार मुझसे पैसे मांगते हैं। अब दीपक को प्रमोशन के लिए रिश्वत देनी है, इसलिए ये लोग मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं अपने पिता को मार डालूँ और पुश्तैनी जमीन बेचकर पैसे दूँ।''
‘’दिव्या ने मुझे एक वीडियो भेजा था, जिसमें वो दीपक के सामने नाच रही है। इस वीडियो में दिव्या और दीपक आपत्तिजनक हालत में हैं। इस वीडियो ने मुझे बहुत परेशान किया। मैं मानसिक रूप से टूट गया हूँ।''
मगन ने आगे बताया कि उसने दीपक के प्रमोशन के लिए पहले ही 3.5 लाख रुपये दे दिए हैं। अब वो 1.5 लाख रुपये और मांग रहे हैं। दिव्या की शादी मुझसे पहले भी कहीं और तय हुई थी, जिसे मैंने पैसे देकर रुकवाया था। मेरी मौत के लिए ये दोनों जिम्मेदार हैं। इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बहू अकबरपुर थाने के एएसआई संजय ने बताया कि पुलिस मगन के वीडियो की जाँच कर रही है। मगन और दीपक के बीच हुए पैसों के लेनदेन की भी जाँच हो रही है। पुलिस दिव्या के माता-पिता के घर हिसार भी गई थी, लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उनके संपर्क में नहीं है। वीडियो में दिव्या ने बताया है कि वो मुंबई में है। महाराष्ट्र पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। मगन के माता-पिता ने अपने बेटे को न्याय दिलाने की मांग की है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।