
IPS Y Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने आत्महत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने जापान से लौटते ही बुधवार रात चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उनको अरेस्ट करने की डिमांड की है।
आईएएस अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को दी लिखित शिकायत में दावा किया कि यह सामन्य सुसाइड नहीं है। यह सोची समझी साजिश का परिणाम है, जिससे प्रताड़ित होकर मेरे पति और आईपीएस पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा-इसे कोई साधारण आत्महत्या नहीं समझे, बल्कि अनुसूचित जाति समुदाय के एक ईमानदार अधिकारी पर ताकतवर वरिष्ठों द्वारा व्यवस्थित उत्पीड़न का सीधा नतीजा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा "न्याय न केवल होना चाहिए, बल्कि होता हुआ दिखना भी चाहिए।
अमनीत ने हरियाणा डीजीपी और रोहतक के एसपी पर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने, सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित करने, साजिश रचकर झूठे केसों में फंसाने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूरन कुमार ने उन्हें बताया था कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर ही पूरी साजिश रची जा रही है और झूठे सबूत गढ़कर उन्हें एक छोटी और शरारती शिकायत में झूठा फंसाया जाएगा। जिसका परिणाम आपने साफ तौर पर देख भी लिया। वह दुखी होकर दुनिया छोड़ गए। अमनीत ने कहा एसपी और डीजीपी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। नहीं तो वह अपने पद का फायदा उठाकर सबूतों को मिटा सकते हैं। साथ ही यह लोग छेड़खानी करके जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
अमनीत ने कहा-मेरे लिए यह बहुत ही दुख की बात है कि पूरन कुमार जब सबसे ज्यादा परेशान थे मैं उनके साथ नहीं थी। प्रोटोकॉल के तहत में सीएम के साथ जापान दौरे पर थी। पूरन कुमार बेदाग ईमानदारी और असाधारण सार्वजनिक भावना" वाले अधिकारी थे। लेकिन सीनियर अधिकारियों द्वारा उन्होंने सालों तक अपमान, उत्पीड़न जातिवाद भावना का सामना करना पड़ा। पति को झूठे मामले में फंसाया जा रहा था, जिससे वह इतने दुखी हुए कि अंत में उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर होना पड़ा।
यह भी पढ़ें-IPS Puran Kumar के रसोइए ने बताई सुसाइड की पूरी कहानी, पत्नी ने किसे किए 15 कॉल
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।