आधी रात घर में मची कलह और फिर पति ने दराती उठाकर पत्नी और बेटे को काट दिया, फिर थाने पहुंचकर कर दिया सरेंडर

Published : Apr 08, 2023, 10:15 AM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 10:46 AM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर में डबल मर्डर का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं, बच्चे का पिता ही है। घटना का पता शनिवार सुबह चला।

PREV
15

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर में डबल मर्डर का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं, बच्चे का पिता ही है। घटना का पता शनिवार सुबह चला। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की दराती से गला काट कर निर्मम हत्या की। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। हालांकि आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर किया। शमशेर की एक 10 वर्षीय बेटी भी है। वो बुआ के घर रतनगढ़ माजरा गांव में रहती है। घर में कलह के चलते बेटी को बुआ के घर भेजा दिया गया था।

25

शनिवार तड़के करीब 3 बजे आरोपी शमशेर ने झगड़े के बाद पत्नी कुसुम (30) और 8 साल के बेटे इशांत का दराती से गला काट दिया।

35

पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। देखा कि वहां महिला और बच्चा खून से सने पड़े थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर है। इसी बात को लेकर झगड़ा होता था।

45

ACP जीत सिंह बैनीवाल के अनुसार, बच्चे के गले पर निशान मिले हैं। आशंका है कि पहले उसका गला दबाया गया होगा।

यह भी पढ़ें-CCTV बंद करके मानसिक विक्षिप्त को रात में मंदिर में ले गया पुजारी, सामने आया ऐसा कांड सुबह मुंह काला हो गया

55

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि कुसुम का शव कमरे में पड़ा था, जबकि इशांत का शव चौबारे में। वो मच्छरदानी लगाकर सोया था।

यह भी पढ़ें-जयपुर में उर्वशी रौतेला के ईवेंट में शॉकिंग एक्सीडेंट, घबराकर मुंह पर हाथ रखकर चीख पड़ीं

Recommended Stories