गुड़गांवः MNC में काम करने वाली लड़की की PG में संदिग्ध मौत, हिरासत में बॉयफ्रेंड

Published : Jun 28, 2025, 05:58 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

सार

गुड़गांव के एक PG में 29 वर्षीय युवती का शव मिला, बॉयफ्रेंड से पूछताछ जारी। युवती नजफगढ़ की रहने वाली थी और एक MNC में काम करती थी।

गुड़गांव: मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत और हैदराबाद की एक एंकर की मौत जैसी कई दुखद खबरें आज देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही हैं। इसी बीच एक 29 वर्षीय युवती का शव उसके PG कमरे में मिला है। ये एक संदिग्ध मौत का मामला लग रहा है। पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड, जो रोज PG आता था, को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ये घटना गुड़गांव के DLF फेज 3 के S ब्लॉक में हुई।

बॉयफ्रेंड से कड़ी पूछताछ

नजफगढ़ की रहने वाली ये युवती गुड़गांव की एक नामी MNC में काम करती थी। वो पिछले 7 साल से एक रिश्ते में थी। उसका बॉयफ्रेंड उसकी पिछली कंपनी का सहकर्मी था। ऐसे में उसकी अचानक मौत कई सवाल खड़े करती है। पुलिस उसके बॉयफ्रेंड से कड़ी पूछताछ कर रही है।

पिछले एक-दो दिन से युवती का कोई पता नहीं था। PG के कमरे से बदबू आने पर PG मालिक को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आखिरी कॉल बहन और बॉयफ्रेंड को

युवती ने आखिरी बार अपनी बहनों और बॉयफ्रेंड को फोन किया था। उसने अपनी तीनों बहनों से बात की थी और बॉयफ्रेंड से भी। इससे मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

परिवार का क्या कहना है?

परिवार वालों के मुताबिक, युवती पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी और परिवार की आर्थिक ज़िम्मेदारी भी उसी पर थी। वो अपनी बहनों की पढ़ाई और घर का खर्च उठाती थी। वो पिछले कुछ महीनों से इलाज भी करवा रही थी।

रोज PG आने वाला बॉयफ्रेंड कुछ दिनों से गायब

PG में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि युवती का बॉयफ्रेंड, जो रोज PG आता था, वो पिछले कुछ दिनों से नहीं दिखा। दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे और एक ही कंपनी में काम करते थे, जहाँ उनकी मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने नौकरी छोड़ दी और अलग-अलग कंपनियों में काम करने लगे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा