
Haryana blogger caught spying for Pakistan: हरियाणा और पंजाब में इन दिनों एक ऐसा जासूसी जाल सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने सोशल मीडिया, वीडियो कॉल्स और पैसों के जाल में फंसाकर भारत की आम महिलाओं और युवाओं को गुप्त सूचनाएं भेजने का जरिया बना दिया।
हरियाणा की मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर 'Travel with Jo' की संचालिका ज्योति मल्होत्रा समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान से जुड़े ऑपरेटिव्स को संवेदनशील जानकारियां भेज रहे थे।
ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में कमीशन एजेंट्स के जरिए पाकिस्तान का वीजा लिया और लाहौर की यात्रा की। वहीं उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ़ दानिश से हुई, जो नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत था। दानिश ने उसे पाकिस्तान के कई इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स से मिलवाया और WhatsApp, Telegram, Snapchat जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर बातचीत शुरू करवाई।
ज्योति ने "जट्ट रंधावा" के नाम से एक ऑपरेटिव का नंबर सेव कर रखा था और भारत की लोकेशंस की संवेदनशील जानकारी भेजी। साथ ही पाकिस्तान की छवि को "पॉजिटिव" दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थी।
जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति ने पाकिस्तान के एक ऑपरेटिव के साथ अंतरंग संबंध बनाए और इंडोनेशिया के बाली तक की यात्रा की। इसके बाद उसे भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और Official Secrets Act 1923 की धारा 3, 4, 5 के तहत गिरफ्तार किया गया। उसका मामला अब हिसार की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपा गया है।
एक और अहम गिरफ्तारी हुई है गुज़ाला, 32 वर्षीय विधवा महिला की, जो पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली है। फरवरी 2025 में उसने पाकिस्तान वीज़ा के लिए दिल्ली हाई कमीशन का दौरा किया और वहां उसकी मुलाकात भी दानिश से हुई।
जल्द ही दोनों में चैट्स और वीडियो कॉल्स के जरिए रोमांटिक बातचीत शुरू हुई। दानिश ने खुद को शादी के लिए इच्छुक बताया और उसे Telegram पर आने को कहा। 7 मार्च और 23 मार्च को उसे PhonePe और Google Pay से 10-10 हजार रुपये भेजे गए। फिर उसे यह पैसे अलग-अलग हिस्सों में दूसरों को ट्रांसफर करने को कहा गया, जो फंडिंग नेटवर्क की पुष्टि करता है।
23 अप्रैल को गुज़ाला ने अपनी विधवा सहेली बानू नसरीना को भी इस नेटवर्क में शामिल कर लिया। दोनों ने दोबारा वीज़ा के लिए आवेदन किया और अगली सुबह मंजूरी भी मिल गई।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह एक बड़ी जासूसी साज़िश का हिस्सा है, जिसमें कमजोर सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़कर, पैसे और शादी का झांसा देकर इस्तेमाल किया गया। सभी आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और फिलहाल आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: नूंह में छिपे थे 23 बांग्लादेशी, पुलिस पहुंची तो सभी ने मुंह पर पोत ली मट्टी, दबोचे गए घुसपैठिए
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।