शादी करना चाहती थी राधिका यादव, मगर...पिता को था बेटी की पसंद से ऐतराज! पड़ोसी ने खोले राज

Published : Jul 12, 2025, 09:28 AM IST

Radhika Yadav murder case: राधिका यादव मर्डर मिस्ट्री में नया खुलासा! वो बनना चाहती थी दुल्हन, पर पिता को नहीं था मंजूर उसका प्यार… जाति, शक और ‘इज़्ज़त’ ने ली बेटी की जान? ऑनर किलिंग या प्लान्ड मर्डर? पुलिस की जांच ने खोल दी खौफनाक परतें!

PREV
19
राधिका यादव की कहानी में नया मोड़

गुरुग्राम की राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का केस अब ऑनर किलिंग की ओर इशारा कर रहा है। पड़ोसियों के खुलासे और पिता के बदलते बयान इस केस को और रहस्यमयी बना रहे हैं।

29
पड़ोसी का खुलासा – राधिका करना चाहती थी शादी

नाम न बताने की शर्त पर एक पड़ोसी ने कहा कि राधिका एक लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह लड़का दूसरी जाति का था। दीपक को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।

39
दीपक यादव – परंपरावादी सोच का प्रतीक

दीपक, जो खुद अपनी बेटी की सफलता पर पल रहा था, उसे अपनी ही बेटी का आत्मनिर्णय बर्दाश्त नहीं था। वह चाहता था कि राधिका की शादी उनकी ही जाति में हो।

49
'इज़्ज़त' के नाम पर उठाया खौफनाक कदम

दीपक ने पुलिस को बताया कि समाज में लोग उसे ताना मारते थे कि वह बेटी के पैसों पर जी रहा है। वह डिप्रेशन में था और बार-बार राधिका से अकेडमी बंद करने को कह रहा था।

59
शक और नियंत्रण की आदत

दीपक को बेटी पर शक रहता था। वह पूछता था कि वह किससे बात कर रही है और क्यों। राधिका ने कई बार उसे समझाया, लेकिन वह गुस्से और संदेह से बाहर नहीं निकल पाया।

69
'दुल्हन बनने का सपना… टूट गया'

राधिका की लाइफ में वो लड़का था जिससे वह शादी करना चाहती थी। पर जाति और पितृसत्ता की दीवार ने उसके इस सपने को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

79
दीपक ने कहा – मैंने पाप किया

एक रिश्तेदार के मुताबिक, दीपक ने लॉकअप में कहा – "मैंने अपनी ही बेटी को मार दिया… बहुत बड़ा पाप कर दिया।" अब वो बार-बार रो रहा है, पर बहुत देर हो चुकी है।

89
पुलिस कर रही ऑनर किलिंग की जांच

पुलिस अब हत्या के पीछे सिर्फ घरेलू विवाद नहीं, बल्कि ऑनर किलिंग की थ्योरी पर काम कर रही है। पड़ोसियों के बयान ने शक और गहरा कर दिया है।

99
सवाल बाकी हैं – क्या राधिका का अपराध सिर्फ प्यार था?

क्या राधिका का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी जिंदगी खुद जीनी चाही? क्या एक पिता की 'इज़्ज़त' बेटी की जिंदगी से बड़ी हो गई? जवाब पूरे समाज को ढूंढने होंगे। हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है। जांच के बाद और चौंकाने वाले खुलासों से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories