
Reel murder case: हाल ही में गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। लेकिन ये पहली घटना नहीं है – देश में पहले भी रील्स के चक्कर में हत्या, आत्महत्या और गंभीर हादसे हो चुके हैं। आइए जानते हैं वो 7 सनसनीखेज घटनाएं, जिन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या रील्स बनाना वाकई इतना जरूरी है?
जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर को-एक्टर के साथ एक रील पोस्ट की थी। रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने वीडियो को लेकर पिता दीपक यादव पर दबाव बनाया। 9 जुलाई की सुबह 10:30 बजे, दीपक ने अपनी ही बेटी को घर की रसोई में 4 गोलियां मार दीं। रील वायरल होते ही यह हत्या राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गई।
महोबा में शादी के कुछ ही दिन बाद एक नवविवाहिता ने जब इंस्टाग्राम रील बनानी चाही, तो पति ने उसे मना कर दिया। यह बात उसे इतनी आहत कर गई कि उसने उसी रात रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
गोरखपुर में एक ट्रक ड्राइवर पति ने पत्नी की सोशल मीडिया एक्टिविटी से परेशान होकर अलग होने का फैसला कर लिया। रिश्तेदारों ने उसे ताना मारा, दोस्त उसका मजाक उड़ाने लगे। पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा – “अब और नहीं सह सकता।”
मझोला थाना क्षेत्र में युवक अमन ने मारपीट के बाद चेतन का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया। चेतन ने बदले की आग में अमन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला ‘रील रिवेंज मर्डर’ के नाम से चर्चित हुआ।
कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में 25 वर्षीय निर्मला देवी सोशल मीडिया पर रील बनाती थीं। पति और ससुराल वाले इससे नाराज रहते थे। एक दिन महिला गायब हुई और 4 फीट गहरे गड्ढे में उसका शव मिला। जांच में सामने आया कि उसकी हत्या रील्स को लेकर हुई थी।
हरियाणवी रील क्रिएटर महिला रवीना ने अपने पति सुनील की हत्या कर दी क्योंकि वह उसके रील्स पर आपत्ति जताता था। हत्या की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ। महिला ने प्रेमी सुरेश को बुलाया और मिलकर गला घोंटकर पति को मार डाला। शव को पास के नाले में फेंका गया।
एक युवक ई-रिक्शा पर चढ़कर स्टंट करते हुए रील बना रहा था। संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिरा, मौत हो गई। यह घटना CCTV में कैद हुई और खुद एक रील में तब्दील हो गई। इसी तरह गोंदिया में कोबरा से रील बनाते युवक को सांप ने काटा, मौत हो गई। नोएडा में बाइक स्टंट करते छात्र की जान चली गई। भरतपुर में नदी में नहाते 7 युवक डूब गए।
भारत में 45 लाख क्रिएटर हैं, लेकिन सिर्फ 6 लाख ही कमा पाते हैं। ज्यादातर को सिर्फ लाइक्स, व्यूज़ और ताली मिलती है – पैसा नहीं। एक मेगा क्रिएटर एक रील के 3-5 लाख रुपये चार्ज करता है, लेकिन छोटे क्रिएटर को सिर्फ 500 से 5000 रुपये मिलते हैं। कंटेंट की सप्लाई है, लेकिन डिमांड उतनी नहीं। लाखों में व्यूज़ चाहिए तब जाकर मोटी कमाई होती है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।