
दिल्ली. एअर इंडिया के 300 से अधिक कर्मचारी अचानक सिक लीव पर चले गए। उन्होंने बीमार होने की जानकारी देकर अपने अपने मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिये। इस कारण एअर इंडिया को भी अचानक 78 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी। जिससे फ्लाइट्स से यात्रा करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
संकट से जूझ ही एयरलाइंस कंपनियां
आपको बतादें कि एयरलाइंस कंपनियां वित्तीय संकट से जूझ रही है। इसी कारण एयर इंडिया और विस्तारा की सर्विसें भी यात्रियों को बराबर नहीं मिल रही है। इसी कारण कई लोगों ने शिकायतें भी दर्ज कराई हैं। इन्हीं बस के बीच में अचानक एअर इंडिया का स्टॉफ सिक लीव पर चला गया। जिससे 78 फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ा। क्योंकि उनकी मांगे भी लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है।
कर्मचारियों का टूट रहा मनोबल
एअर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ में करीब 300 सदस्य है। जिसमें अधिकतर सीनियर्स स्टॉफ शामिल है। स्टॉफ का आरोप है कि मैनेजमेंट सही नहीं होने के कारण उनका मनोबल टूट रहा है। उनका कहना था कि एयरलाइन का स्टाफ ठीक से काम नहीं कर रहा है। इस कारण काफी दिक्कतें आ रही है। उनका व्यवहार भी सभी के प्रति समान नहीं है।
यह भी पढ़ें : 34 साल के लवर का एग्रीमेंट, 7 रात पत्नी और 7 प्रेमिका के साथ गुजराने का वादा
नौकरी की बदल गई शर्तें
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया, एअर इंडिया एशिया और विस्तारा सभी टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं। इस कारण इन कंपनियों में नौकरी की शर्तें भी बदल गई है। इन शर्तों को पुराने स्टॉफ द्वारा नहीं माना गया।। इसी कारण स्टॉफ मेंं भी असंतोष बढ़ता जा रहा है। पिछले माह टाटा के ग्रुप चेयरमैन को एअर इंडिया की तरफ से एक लेटर भी लिखा गया था। जिसमें सैलरी में कटौती होने की बात कही गई थी। इसी के साथ सभी के साथ समान व्यवहार नहीं होने की बात कही गई। हैरानी की बात तो यह है कि कई स्टॉफ मेंमबर को बेहतरीन रिकॉर्ड होने के बाद भी नौकरी से बाहर कर दिया गया। इस कारण स्टॉफ में काफी असंतोष फैल गया है।
यह भी पढ़ें : पति के सोने के बाद भी पत्नी आधी रात तक करती थी वो काम, पति की सेहत होने लगी खराब
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.