वैलेंटाइन डे पर सूबे में सियासत गरमाई: लाठी डंडों से लैस बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ो को भगाया, कांग्रेस हमलावर

बजरंग दल के कार्यकर्ता मंगलवार को गांधीनगर स्थित विधानसभा परिसर के सामने स्थित सेंट्रल विस्टा गार्डन पहुंचे और वहां बैठे हुए प्रेमी जोड़ो को भगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Contributor Asianet | Published : Feb 14, 2023 2:09 PM IST / Updated: Feb 14 2023, 08:01 PM IST

अहमदाबाद। बजरंग दल के कार्यकर्ता मंगलवार को गांधीनगर स्थित विधानसभा परिसर के सामने स्थित सेंट्रल विस्टा गार्डन पहुंचे और वहां बैठे हुए प्रेमी जोड़ो को भगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है और गृह विभाग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसी को भी दूसरों पर हुक्म चलाने का अधिकार नहीं है। पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और उसमें दिख रहे प्रदर्शनकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे प्यार के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। बजरंग दल कार्यकर्ता इसका विरोध करते रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Latest Videos

घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। उसमें करीब 10 बजरंग दल कार्यकर्ता लाठी-डंडों से लैस हैं और नारेबाजी करते हुए सेंट्रल विस्टा गार्डन के अंदर बैठे जोड़ों को भगाते हुए दिख रहे हैं। बजरंग दल की गांधीनगर इकाई के संयोजक शक्ति सिंह जाला कहते हैं कि कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए गार्डन में प्रवेश किया। उनका दावा है कि वैलेंटाइन डे "पश्चिमी संस्कृति" को दर्शाता है।

प्यार के नाम पर अश्लीलता दिखाने के खिलाफ: बजरंग दल

उनका कहना है कि बजरंग दल प्यार के नाम पर "अश्लीलता" दिखाने के खिलाफ है। हम किसी को परेशान नहीं कर रहे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ता केवल पश्चिमी संस्कृति का विरोध कर रहे थे। हिंदू युवाओं और बेटियों को सही रास्ता दिखाना हमारा कर्तव्य है। हम गार्डन में गए, क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं ने वहां प्यार के नाम पर अश्लीलता देखी।

सिर्फ युवाओं को समझाया

शक्ति सिंह ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने किसी को परेशान नहीं किया। हम प्यार के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन, प्यार के लिए कोई दिन नहीं हो सकता। हमारे कार्यकर्ताओं ने युवाओं को केवल यह समझाया है कि उन्हें वैलेंटाइन डे नहीं मनाना चाहिए। हम हर साल वैलेंटाइन डे के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हैं।

कांग्रेस हमलावर, गृह विभाग की चुप्पी पर उठाए सवाल

उधर गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह देश संविधान द्वारा चलाया जाता है। किसी को यह तय करने का अधिकार नहीं है कि लोगों को क्या करना चाहिए या उन्हें क्या पहनना चाहिए या क्या खाना चाहिए। जो लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भेजते हैं, वे भारतीय संस्कृति के बारे में दूसरों को उपदेश देते हैं। इस प्रकरण पर गृह विभाग की चुप्पी से हैरान हूं।

प्रदर्शनकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया

उधर बजरंग दल के विरोध का संज्ञान लेते हुए गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक तरुण कुमार दुग्गल ने अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने को कहा। दुग्गल ने कहा कि सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन (जिसके अधिकार क्षेत्र में उद्यान स्थित है) को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो में दिख रहे प्रदर्शनकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर