अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2025-26: स्वदेशी उत्पाद, थीम जोन और विदेशी पर्यटक के लिए आकर्षक अनुभव

Published : Sep 29, 2025, 05:58 PM IST
ahmedabad shopping festival 2025 2026

सार

अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 5 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा, थीम आधारित जोन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विदेशी पर्यटक के लिए विशेष आकर्षण होंगे।

गांधीनगर, 29 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 5 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन राज्य सरकार और अहमदाबाद महानगर पालिका के सहयोग से किया जाएगा।

फेस्टिवल में स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल प्रमोशन

बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष के फेस्टिवल में स्वदेशी उत्पादों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और युवाओं की मेहनत से बने उत्पादों के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करना है।

थीम आधारित बाजार और आकर्षक जोन की योजना

शहर के बाजारों को अलग-अलग थीमों के तहत विकसित करने पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो जीएमडीसी मैदान में वेडिंग डेस्टिनेशन जोन सहित विभिन्न जोन स्थापित किए जाएँ, जिससे सभी वस्तुएं एक ही स्थल पर उपलब्ध हों और फेस्टिवल और अधिक आकर्षक बने।

परंपरागत खानपान और सांस्कृतिक प्रस्तुति पर जोर

बैठक में यह भी तय किया गया कि फेस्टिवल में एनआरआई-एनआरजी और विदेशी पर्यटक भी उत्साहपूर्वक भाग लें। इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं के साथ परंपरागत खानपान, हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी सुचारू प्रबंध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

अहमदाबाद में नवरात्रि पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ गीत पर खेलैयाओं ने जवानों को दी सलामी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद

एडवाइजरी कमेटी के माध्यम से विस्तृत योजना

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल की एडवाइजरी कमेटी सभी पहलुओं को शामिल कर पूरी योजना तैयार करे। उन्होंने पिछले वर्ष के अनुभव और समीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस वर्ष का आयोजन फूल प्रूफ और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने वाला हो।

पिछले वर्ष की सफलता का आंकड़ा

गत वर्ष फेस्टिवल में 25 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। 5112 दुकानों ने हिस्सा लिया और बिक्री में बड़ी सफलता मिली। फेस्टिवल में डेकोरेटिव लाइटिंग, निःशुल्क बस सेवा, पार्किंग और मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई थीं।

अधिक सुविधाओं के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद महानगर पालिका को निर्देश दिए कि इस वर्ष और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ। बैठक में पर्यटन सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक गतिविधियां आयुक्त श्री आलोक पांडे, म्युनिसिपैलिटीज एडमिनिस्ट्रेशन की निदेशक सुश्री रेम्या मोहन और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Vibrant Gujarat, Vibrant Banaskantha: 283 करोड़ के MoU, उद्योग और रोजगार के नए अवसर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?
कौन हैं बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने वाले विधायक हुमायूं, विवादों से पुराना नाता