एयर इंडिया की फ्लाइट में बार-बार एयर हॉस्टेस को बुलाकर परेशान कर रहा था शख्स, जानें फिर क्या हुआ

एयर इंडिया एक्सप्रेस में दुबई से मंगलुरु आ रही फ्लाइट में बार-बार बिना कारण एयर हॉस्टेस को बुलाकर परेशान करने एक शख्स को भारी पड़ गया। एयर इंडिया की ओर से उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। 

मंगलुरु। एयर इंडिया एक्सप्रेस में वैसे ही एम्ल्यइज की क्राइसिस चल रही है। ऐसे में यदि कोई पैसेंजर फ्लाइट की किसी एयर हॉस्टेस को परेशान करने लगे तो क्या होगा। दरअसल दुबई से मंगलुरु आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स एयर हॉस्टेस को सीट के पास लगी बटन दबाकर बार-बार बुला रहा था। इससे एयर हॉस्टेस परेशान हो जा रही थी। अंत में उसने अपने साथी स्टाफ से पैसेंजर की हरकत को लेकर शिकायत की। बाद में एयर इंडिया के क्रू मेंबर ने एयर हॉस्टेस की शिकायत पर उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

बिना कारण बुलाकर करता था अजीब सवाल
मामला 9 मई का है जब मोम्मद बीसी नाम का शख्स दुबई से मंगलुरु की एय़र इंडिया फ्लाइट में सफर कर रहा था। इस दौरान मोहम्मद बार-बार सीट के पास लगे बटन को दबाकर एयर हॉस्टेस को बुलाता और अजीबो गरीब सवाल करता। कभी किसी कृष्णा नाम के शख्स के बारे में पूछता तो कभी इधर-उधर की बात करता। युवक ने कई बार  सर्विस बटन का इस्तेमाल कर एयर हॉस्टेस को परेशान किया तो उसने साथी स्टाफ से इस बारे में बात की।

Latest Videos

पढ़ें एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा ऐलान: 25 क्रू मेंबर्स को किया बहाल, कर्मचारियों के अघोषित हड़ताल से 170 से अधिक फ्लाइट्स हुई कैंसिल

युवक ने लाइफ जैकेट उतार दी
युवक ने लाइफ जैकेट उतार दी और फिर कहा कि मैं इसे नहीं पहनूंगा। स्टाफ ने कहा कि ये जरूरी है तो बोला कि फ्लाइट से नीचे उतरने के बाद बाद में पहनूंगा। इसके बाद वह बिना कारण ही बटन दबाकर स्टाफ को बुला लेता और कुछ न कुछ डिमांड करता था।

पुलिस ने बताया कि एयर इंडिया फ्लाइट के सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर सिद्धार्थ दास ने इस मामले में पैसेंजर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?