CM ममता बनर्जी के राज्य में मची हलचल! मालदा में सिर कुचल कर नबालिग लड़की की हुई हत्या, परिजनों को रेप का शक, बीजेपी ने खड़े किए सवाल

Published : Feb 24, 2024, 11:19 AM IST
CRIME IN

सार

आदिवासी लड़की का शव गांव में एक ईंट-भट्ठे से बरामद किया गया। हालांकि घटना के बाद पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बंगाल क्राइम। बंगाल के मालदा जिले के भाबुक गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार (23 फरवरी) को एक नौवीं कक्षा की आदिवासी मूल की नाबालिग लड़की का शव पाया गया है। आदिवासी लड़की का शव गांव में एक ईंट-भट्ठे से बरामद किया गया। हालांकि घटना के बाद पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया, बाद में हत्या कर शव को ईंट-भट्ठे में फेंक दिया गया। इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बंगाल में ममता बनर्जी के सरकार पर सवाल खड़े किया। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा संदेशखाली से मालदा तक कोई भी सुरक्षित नहीं है।

 

वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा। इसके बाद ये भी पता चल जाएगा कि पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं। दूसरी तरफ पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार (22 फरवरी) को देर शाम से लापता थी। उन्होंने पूरी रात उसकी तलाश की और शुक्रवार को भी तलाश करते रहे। आखिर में उसका शव ईंट भट्टे के पीछे मिला। उसका चेहरा कुचला हुआ था।

मालदा में पीड़िता के पिता को रेप का शक

पीड़िता के पिता ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा- मुझे पूरा शक है कि उसके साथ पहले बलात्कार किया गया है. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.हम इस मामले में गहन जांच की मांग करते हैं। हम मामले में उचित जांच की मांग करते हैं। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके बावजूद मैंने उसे स्कूल में पढ़ाया,क्योंकि मैं चाहता था कि वो शिक्षित बने।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद: TV एंकर से शादी को इस महिला ने सारी हदें की पार, किडनैप तक किया, हुआ ये अंजाम

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह