
Bengaluru woman auto driver fight: बेंगलुरु के व्यस्त इलाके में एक दोपहरी उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला—पंखुड़ी मिश्रा—अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही थीं और उनकी गाड़ी एक ऑटो रिक्शा से मामूली टकरा गई। महिला का आरोप है कि ऑटो चालक लोकेश ने उनके पैर पर ऑटो चढ़ा दिया। रविवार को महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला पंखुड़ी मिश्रा को चालक लोकेश को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
घटना के बाद महिला ने अपना आपा खो दिया और लोकेश पर सरेआम चप्पल से हमला कर दिया। राह चलते लोग स्तब्ध रह गए जब उन्होंने महिला को बार-बार ड्राइवर को चिल्लाते और चप्पल से मारते देखा। महिला ने कहा – "वीडियो बनाएगा? चल, बना वीडियो!"
ऑटो चालक लोकेश ने पूरी घटना को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना होने लगी। वीडियो में महिला अपने पति के सामने ड्राइवर से झगड़ती और बार-बार उसे पीटती नजर आई।
घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा किया। थाने में महिला और उसके पति दोनों ने ऑटो ड्राइवर से माफी मांगी और पैरों में झुककर क्षमा याचना की।
पंखुड़ी मिश्रा ने बताया कि वो गर्भवती हैं और उस वक्त डर गई थीं कि कहीं उन्हें या उनके बच्चे को चोट न लग जाए। उन्होंने कहा, "अगर मेरा गर्भपात हो जाता तो? मैं घबरा गई थी और वही सोच रही थी।"
सोशल मीडिया पर हिंदी बनाम कन्नड़ की बहस शुरू होते ही महिला ने सफाई दी कि उन्हें बेंगलुरु, यहां की संस्कृति और लोगों से बेहद प्यार है। उन्होंने किसी भी सांस्कृतिक विवाद से खुद को अलग बताया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.