महाठग सुकेश चंद्रशेखर का 'पत्नी प्रेम' देखकर इमोशनल हुए जज साब, बर्थ-डे पर दे दिया एक गजब गिफ्ट

Published : Apr 28, 2023, 07:15 AM ISTUpdated : Apr 28, 2023, 09:49 AM IST
who is Leena Poloz

सार

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से अपने रिलेशन की वजह से देशभर की मीडिया की न्यूज बना ये महाठग अब पत्नी के बर्थडे को लेकर चर्चा में है।

नई दिल्ली. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrashekhar family story) लगातार मीडिया की सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से अपने रिलेशन की वजह से देशभर की मीडिया की न्यूज बना ये महाठग अब पत्नी के बर्थडे को लेकर चर्चा में है। कई धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को कोर्ट ने जेल की बेकरी से अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए केक खरीदने की परमिशन दी है। कोर्ट ने कहा कि वो भावनात्मक रूप से अपनी फैमिली के साथ जुड़ा हुआ है।

कपल को मंडोली जेल में कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में रखा गया है। कोर्ट ने मंडोली जेल के अधीक्षक को 28 अप्रैल को चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज को केक सौंपने का निर्देश दिया था। 

स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक ने कहा-यह देखते हुए कि चंद्रशेखर की अपील किसी भी कानूनी पहलू की तुलना में मानवीय भावनाओं पर अधिक प्रतीत होती है। चाहे जैसा भी हो, UTP (विचाराधीन कैदी) को भावनात्मक रूप से अपनी फैमिली, मेंबर्स और रिलेटिव्स से जुड़े रहने का विश्वास देने की आवश्यकता है।"

25 अप्रैल को अपने आदेश में कोर्ट ने कहा था-"इसलिए इस पर कोई रोक नहीं लगती। विशेष रूप से जब संबंधित यूटीपी सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल की बेकरी से ही अपने कैदी फंड से केक/पेस्ट्री खरीदना चाह रहे हैं। ऐसा नहीं है कि जेल से कुछ सामान बाहर ले जाया जा रहा है यूटीपी में से किसी को दिया गया।"

विशेष लोक अभियोजक(Special Public Prosecutor) अखंड प्रताप सिंह ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि अभियुक्तों को इसे पहले जेल अधिकारियों के समक्ष पेश करना चाहिए था और यदि उनकी अनुमति नहीं है, तब उन्हें कोर्ट में जाना चाहिए था।

चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होकर कहा कि उन्होंने जेल अधिकारियों से अनुरोध किया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया और इसलिए उन्होंने अदालत के समक्ष आवेदन दिया। अपने आवेदन में चंद्रशेखर ने कहा था कि वह नियमित रूप से 'फैमिली मीटिंग' के घंटों के दौरान अपनी पत्नी से मिलते रहे हैं।

चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप है। चंद्रशेखर और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर अदिति से सरकारी अधिकारी बनकर पैसे लिए और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल में बंद उसके पति को जमानत दिलाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 'क्रांति' ने दिया था बिहार को ये बाहुबली नेता, दलितों को 'निजी सेना' करती थी टॉर्चर

MP के धार में सरेआम लड़की पर गोलियां बरसाकर मर्डर करने वाला एक तरफा प्रेमी एनकाउंटर में पकड़ा गया

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग