17 हजार करोड़ थी Byjus की नेटवर्थ, एक साल में सड़क पर आ गई दुनिया की सबसे अमीर कंपनी

2023 में जिस बायजू रवींद्रन की नेवटर्थ 17,545 करोड़ रुपए थी। उनकी इस साल की नेटवर्थ सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बायजू रवींद्रन ने लर्निंग ऐप के माध्यम से एजुकेशन सेक्टर में क्रांति ला दी थी। आईये जानते हैं अब उनकी नेटवर्थ कितनी है।

दिल्ली. बायजू रवींद्रन की गिनती एक साल पहले दुनिया के सबसे अधिक अमीरों में होती थी। उनका नाम उस लिस्ट शामिल था। जो लिस्ट दुनिया के सबसे अमीरों की बनीं थी। लेकिन एक ही साल में पास पलट गया। 2023 में उनकी नेटवर्थ 17,545 करोड़ रुपए थी। जो 2024 में जीरो हो गई है। ये हम नहीं कह रहे हैं। ये तो फोर्ब्स बिलियनेयर इंडेक्स द्वारा जारी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।

सकंट से जूझ रही कंपनी

Latest Videos

आपको बतादें कि एडटेक कंपनी Byjus वर्तमान में संकट के दौरा से जूझ रही है। उनके फाउंडर बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ अब जीरो हो गई है। उनकी कंपनी में ये भारी गिरावट Byjus में आए नकदी के संकट के कारण हुआ है। ​

एजुकेशन सेक्टर में क्रांति लाने वाला ऐप

साल 2011 में Byjus को शुरु किया गया था। ये एक इनोवेटिव लर्निंग एप था जिसने एजुकेशन के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। इस एप के माध्यम से प्रायमरी से लेकर MBA तक के स्टूडेंट के लिए बेहतर शैक्षणिक सामग्रियों की जानकारी थी। लेकिन जितनी तेजी से इस ऐप ने एजुकेशन के क्षेत्र में क्रांति लाई थी। उतनी ही तेजी से इसमें गिरावट आई है।

ऐसे हुआ नुकसान का खुलासा

Byjus ने जब 2022 में लंबे समय से पेंडिग रिजल्ट जारी किये तो पता चला कि इसमें 1 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। इस फाइनेंशियल परपफॉर्मेंस के कारण बड़े इंवेस्टर बलैकरॉक ने भी Byjus की वैल्युएशन को घटाकर 1 बिलियन डालर कर दिया। ये कंपनी की सबसे कम वैल्युएशन है। इस प्रकार लगातार कंपनी के गिरते परफॉर्मेंस के कारण एनवी और पीक एक्सवी पार्टनर्स के साथ ही कंपनी के स्टॉक होल्डर्स ने पिछले माह बायजू रवींद्रन को सीईओ पद से हटाने के लिए भी वोटिंग की थी। आपको ये जानकार भी हैरानी होगी। कि बायजू का फॉरिन इंवेस्टमेंट भी ईडी की जांच के दायरे में आ गया है। ईडी ने रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat