
देहरादून.चार धाम यात्रा 2023(Char Dham Yatra 2023): केदारनाथ धाम तीर्थयात्रियों के लिए खोले जाने के दो दिन बाद उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे मंत्रोच्चार के साथ खोल दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। अलकनंदा नदी के तट के पास का मंदिर चार धामों के चार मंदिरों में से एक है। मंदिर अगले 6 महीने तक यानी नवंबर के मध्य तक खुला रहेगा। अभी बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है।
मंदिर के कपाट खुलने पर सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हुई। इस मौके पर ITBP के बैंड के अलावा गढ़वाल स्काउट ने अपनी प्रस्तुति दी। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुसार, "गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। इससे पहले तीर्थयात्रियों पर सीएम धामी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर सीएम धामी ने पूजा-अर्चना की थी और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पहली पूजा की गई थी। पूजा रावल भीमाशंकर लिंग और पुजारी शिवलिंग और धर्माचार्यों द्वारा की गई थी।
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 अप्रैल को कहा कि चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आसान और सुरक्षित हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया गया है। सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी यात्रा में पूरा सहयोग दिया है। पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर यात्रा व्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम किया गया है।"
यह भी पढ़ें
कौन हैं ये भारतीय अरबपति, जिन्होंने ब्रिटेन के एक हिंदू मंदिर के लिए दान किए रिकॉर्ड 250 करोड़ रुपए
PM मोदी का मैजिक: भविष्य में ऐसे दिखेंगे MP के इंदौर और ग्वालियर रेलवे स्टेशन, देखें कुछ Photos
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.